ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर घायल हुए SHO की आपबीती, सुनिए उन्हीं की जुबानी - घायल हुए SHO की आपबीती सिंघु बॉर्डर

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को हिंसक झड़प में अलीपुर एसएचओ प्रदीप पालीवाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के लिए उन्हें शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस खबर में सुनिए उनकी आपबीती उन्हीं की जुबानी.

statement of alipur SHO pradeep paliwal injured at singhu border
सिंघु बॉर्डर पर घायल हुए SHO की आपबीती
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 5:54 PM IST

नई दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर हुए हिंसक झड़प में अलीपुर एसएचओ प्रदीप पालीवाल गंभीर रूप से घायल हुए. इलाज के लिए उन्हे शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके हाथ में गंभीर चोट आई. तलवार से उन पर हमला किया गया. आप खुद ही सुनिए उनकी आपबीती.

सिंघु बॉर्डर पर घायल हुए SHO की आपबीती

ऐसे एसएचओ पर हुआ हमला

सिंघु बॉर्डर पर घायल हुए अलीपुर थाना अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने अपने साथ पूरी घटना का विवरण दिया है. प्रदीप पालीवाल के अनुसार, हमलावर कुछ लोगों को मारने दौड़ रहे थे. जिसे बचाने के प्रयास में जब वे आगे आए, तो उसने उन्हीं पर तलवारों से तीन बार हमला कर दिया गया. उनके हाथ पर तीन घाव हुए हैं. यह सब देखकर गांव वालों ने उक्त हमलावर को पकड़ कर मारना शुरू कर दिया. स्थिति को देखकर उन्होंने उस हमलावर को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए.

ये भी पढ़ें:-राघव चड्ढा का अमरिंदर सिंह को पत्र, कहा- किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस को भेजें

किसानों ने किया हथियार से वार

प्रदीप पालीवाल के अनुसार, कुछ स्थानीय गांव वाले किसानों को रास्ता बंद होने से होनी वाली समस्याओं से अवगत कराने आये थे. इस बात पर किसान और गांव वालो में बहस हो गई. कुछ किसानों के हाथ में हथियार थे, तभी अचानक एक शख्स तलवार लेकर गांव वालों को मारने दौड़ा और जब उसने रोकने की कोशिश की, तो उसने तलवार से वार करने शुरू कर दिए. पालीवाल के अनुसार, किसान मुख्य मार्ग के बजाय इधर-उधर से अचानक घटनास्थल पर पहुंच गए थे.

नई दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर हुए हिंसक झड़प में अलीपुर एसएचओ प्रदीप पालीवाल गंभीर रूप से घायल हुए. इलाज के लिए उन्हे शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके हाथ में गंभीर चोट आई. तलवार से उन पर हमला किया गया. आप खुद ही सुनिए उनकी आपबीती.

सिंघु बॉर्डर पर घायल हुए SHO की आपबीती

ऐसे एसएचओ पर हुआ हमला

सिंघु बॉर्डर पर घायल हुए अलीपुर थाना अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने अपने साथ पूरी घटना का विवरण दिया है. प्रदीप पालीवाल के अनुसार, हमलावर कुछ लोगों को मारने दौड़ रहे थे. जिसे बचाने के प्रयास में जब वे आगे आए, तो उसने उन्हीं पर तलवारों से तीन बार हमला कर दिया गया. उनके हाथ पर तीन घाव हुए हैं. यह सब देखकर गांव वालों ने उक्त हमलावर को पकड़ कर मारना शुरू कर दिया. स्थिति को देखकर उन्होंने उस हमलावर को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए.

ये भी पढ़ें:-राघव चड्ढा का अमरिंदर सिंह को पत्र, कहा- किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस को भेजें

किसानों ने किया हथियार से वार

प्रदीप पालीवाल के अनुसार, कुछ स्थानीय गांव वाले किसानों को रास्ता बंद होने से होनी वाली समस्याओं से अवगत कराने आये थे. इस बात पर किसान और गांव वालो में बहस हो गई. कुछ किसानों के हाथ में हथियार थे, तभी अचानक एक शख्स तलवार लेकर गांव वालों को मारने दौड़ा और जब उसने रोकने की कोशिश की, तो उसने तलवार से वार करने शुरू कर दिए. पालीवाल के अनुसार, किसान मुख्य मार्ग के बजाय इधर-उधर से अचानक घटनास्थल पर पहुंच गए थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.