नई दिल्ली: प्रगति मैदान में स्पोर्ट्स इंडिया फाउंडेशन की ओर से स्पोर्ट्स के सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में खेल से जुड़े सामान, सेफ्टी प्रोडक्ट और कॉस्टयूम भी मौजूद है. स्पोर्ट्स इंडिया फाउंडेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियंका त्रिपाठी ने ईटीवी भारत को बताया कि पिछले 8 सालों से एग्जिबिशन लगाया जा रहा है. इस एग्जिबिशन का मकसद भारत में खेल को बढ़ावा देना है.
'हर एक खेल से जुड़ा सामान मौजूद'
स्पोर्ट्स इंडिया फाउंडेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने बताया प्रदर्शनी में स्पोर्ट्स और फिटनेस के सामान की अलग-अलग ब्रांड और कंपनी ने अपने-अपने स्टॉल लगाए हैं. जिसमें खेल के कॉस्ट्यूम समेत तमाम सामान रखे गए हैं. ताकि लोग यहां आकर वह सामान खरीद सकें.
'खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित'
प्रियंका त्रिपाठी ने कहा कि इसके पीछे का मकसद केवल यही है कि देश में खेल और फिटनेस को बढ़ावा दिया जा सके क्योंकि कहीं ना कहीं आज के समय में खेल को उतनी महत्वता नहीं मिल पा रही है, जितनी मिलनी चाहिए इसके लिए ही इस प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया गया है.
स्पोर्ट्स कंपनियों का लगा मेला
प्रियंका त्रिपाठी का कहना था इस एग्जिबिशन में स्पोर्ट्स के नए-नए और अनोखे सामान मौजूद है जो शायद कहीं और ना मिले. कई बार खेल से जुड़ा सामान हमें आसानी से नहीं मिलता हमें कई दूर-दूर ढूंढना पड़ता है लेकिन यहां स्पोर्ट्स मेले में तमाम कंपनियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है और कई बेहतरीन सामान यहां पर लाए गए हैं.
25 सितंबर तक लगा है मेला
खेलों से जुड़े सामान किए प्रदर्शनी प्रगति मैदान में 3 दिन के लिए आयोजित की गई है. जिसकी शुरुआत 23 सितंबर से हो चुकी है और 25 सितंबर तक जारी रहेगी. अगर आप खेल से जुड़ा सामान खरीदना चाहते हैं तो आप प्रगति मैदान जा सकते हैं.