नई दिल्लीः रेलवे ने भीड़भाड़ को देखते हुए नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और आनंद विहार से कोलकाता के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी. नए साल में माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालु ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं. अभी लोगों को आरक्षित सीट मिलने की संभावना है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक 04085 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन 22 और 29 दिसंबर को चलेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी में 04086 श्री माता वैष्णो देवी कटरा– नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 24 और 31 दिसंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
एक और ट्रेन 04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी 23 और 30 दिसंबर को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 25 दिसंबर और एक जनवरी को माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली हैं. ये ट्रेनें रास्ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंo, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों (उधमपुर) स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेंगी. इससे इन जिलों के लोगों को भी राहत मिलेगी.
यात्रियों के लिए सुविधा : नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी के बीच चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, लगाएंगी आठ फेरे
आनंद विहार टर्मिनल-कोलकाता के बीच स्पेशल ट्रेन: उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए कोलकाता और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन 03117/03118 के दो ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है. 03117 कोलकाता-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 19 दिसंबर को कोलकाता से रात 10.45 बजे चली. तीसरे दिन सुबह 05:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 03118 आनंद विहार टर्मिनल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 21 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 08.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 10.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं॰, मिर्जापुर, प्रयागराज और गोविंदपुरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों पर परेशानी की दोहरी मार, ट्रेनों के अंदर स्थिति बदहाल, घंटों देरी ने बढ़ाई मुसीबत