नई दिल्ली: कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय से लेकर प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर तक मार्च निकालने की बात कही गई है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इसके लिए उन्हें अनुमति नहीं दी है, लेकिन इसके बावजूद यह मार्च निकाला जा सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से व्यापक इंतजाम किए गए हैं और लोगों को नई दिल्ली के इन इलाकों से बचने की सलाह दी गई है.
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार नई दिल्ली में गोल डाकखाना जंक्शन से लेकर पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड तक बसों की आवाजाही सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मानसिंह रोड पर न जाएं. यहां पर ट्रैफिक पुलिस के विशेष इंतजाम रहेंगे. इसके चलते लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मानसिंह रोड जंक्शन पर सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक न जाएं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप