नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सतर्कता व सेवा विभाग के विशेष सचिव वाई वीवीजे राजशेखर को दिल्ली विधानसभा की अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण समिति ने तलब किया है. समिति ने राजशेखर को 13 जून को समिति के सामने पेश होने का निर्देश दिया है. समिति की तरफ से दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र भेजकर संबंध में निर्देशित किया गया है.
इस शिकायत पर समिति ने किया तलब
गत दिनों नकुल कश्यप नामक एक शख्स ने राजशेखर पर अनुकंपा पर नियुक्ति के बदले रिश्वत मांगने और जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. उसने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को एक शिकायत दी थी. विधानसभा अध्यक्ष ने उस शिकायत को आगे की जांच और कार्रवाई के लिए विधानसभा अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण समिति को अग्रसारित कर दिया था.
राजशेखर ने पहले दी थी यह दलील
विधानसभा की कल्याण समिति ने राजशेखर को 6 जून को तलब किया था. लेकिन वह समिति के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने पत्र भेजकर दो सप्ताह का समय मांगा और साथ में यह दलील भी दी कि यह मामला सर्विसेज से जुड़ा हुआ है इसीलिए विधानसभा की समिति को ऐसे मामलों पर सुनवाई करने का कोई अधिकार नहीं है. लेकिन विधानसभा की समिति ने इस दलील को खारिज करते हुए राजशेखर को 13 जून को समिति के सामने पेश होने का निर्देश दिया है.
गत एक महीने से सुर्खियों में हैं राजशेखर
बता दें कि पिछले माह जब सुप्रीम कोर्ट ने सर्विसेस के अधिकार को लेकर दिल्ली सरकार के पक्ष में अपना फैसला दिया था तब दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राजशेखर को हटाने का आदेश जारी किया था. हालांकि कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए अध्यादेश आने के बाद उपराज्यपाल ने मंत्री के फैसले को पलट दोबारा राजशेखर को अपना कार्यभार संभालने का आदेश जारी कर दिया था. जिसके बाद वह अपने पद पर बने हुए हैं.
उधर, दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सीईओ उदित प्रकाश राय के खिलाफ फर्जीवाड़े के मामले में राजशेखर ने दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक पत्र के आधार पर शुरुआती जांच करने के बाद विभाग के विशेष सचिव राजशेखर ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था. आईएएस अधिकारी राजशेखर ने ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में करोड़ों रुपये से रेनोवेशन मामले की जांच की थी और पिछले दिनों अपनी रिपोर्ट उन्होंने उपराज्यपाल को सौंप दी है. इसके अलावा सरकार में घोटाले की कई शिकायतों की जांच राजशेखर कर रहे हैं.