नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए दिल्ली पहुंच गई है. टूर्नामेंट में टीम को अपना पहला मुकाबला श्रीलंका (South Africa vs Sri Lanka) के खिलाफ 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है. गुरुवार को दोनों टीमों ने मैच का अभ्यास भी किया. अरुण जेटली स्टेडियम में मैच की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए डीडीसीए लगातार जुटा हुआ है.
मैदान के अंदर लगभग 95 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. स्टेडियम के मुख्य द्वार की ओर जाने वाले रास्ते को दोनों तरफ तिरंगा लगाकर सजाया गया है. सुरक्षा को लेकर स्टेडियम के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है. पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. मैच की तैयारी को लेकर दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एवं क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के सचिव सिद्धार्थ साहिब सिंह से ईटीवी की टीम ने की खास बातचीत. पढ़ें उनसे बातचीत के प्रमुख अंश...
सवाल: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबले के कितने टिकटों की बिक्री हुई है?
जवाब: हमेशा से ही हमारे देश और दिल्ली में क्रिकेटप्रेमियों की संख्या काफी है. इसलिए किसी भी टीम का मैच हो उसे देखने के लिए दर्शकों में क्रेज रहता ही है. इसलिए अभी तक दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के मैच के 15 से 20 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं. हमें उम्मीद है कि शनिवार के मैच में काफी अच्छी भीड़ देखने को मिलेगी. फरवरी महीने में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैच में भारी तादाद में दर्शक उपस्थित थे.
सवाल: भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान दर्शकों का क्या रुझान रहता है?
जवाब: स्वाभाविक सी बात है जो घरेलू टीम है, उसको लेकर लोगों में ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है. हालांकि, भारत ऐसा देश है जहां दूसरी टीमों के मैच को लेकर भी क्रेज देखने को मिलता है. लोग अच्छी संख्या में मैच देखने आते हैं.
सवाल: अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की क्या तैयारी है?
जवाब: हर बड़े मैच को लेकर पहले से ही भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनी हुई है. उसका पालन करते हुए जिला प्रशासन और दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की टीमें तैयार रहेंगी. इसके अलावा कुछ एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया है.
सवाल: मैच की तैयारियों में कितने पैसे खर्च हुए हैं?
जवाब: बीसीसीआई के बिना तो स्टेडियम में काम होना संभव ही नहीं था. बीसीसीआई के सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी व कमेटी के अन्य सदस्यों की वजह से ही यह स्टेडियम आज नए लुक में दिख रहा है. सभी नए और पुराने टॉयलेट की मरम्मत की गई है और कुछ नए टॉयलेट भी बनाए गए हैं. कॉरपोरेट बॉक्स और मीडिया बॉक्स को भी रेनोवेट किया गया है. इस बार दर्शकों को अलग ही फील होगा.
बता दें कि वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा. इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी भारत कर चुका है.
यह भी पढ़ें-Asian Games 2023 13th day live update : भारतीय कबड्डी टीम नेपाल को हरा फाइनल में, भारत और बांग्लादेश का सेमीफाइनल मैच जारी