नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हत्या, हत्या प्रयास और जबरन उगाही की वारदातों में वांछित बदमाश सचिन को स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी कुख्यात बदमाश हाशिम बाबा के गैंग का शूटर है. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से पांच वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.
इन वारदातों में थी आरोपी की तलाश
28 मई को सचिन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर भजनपुरा निवासी हैदर की हत्या कर दी थी. हैदर उसके विरोधी गैंग नासिर से जुड़ा हुआ था. बीते 10 मार्च को तुषार नामक शख्स अपने घर के पास होली खेल रहा था. उसी दौरान कहासुनी होने पर उसने तुषार को गोली मार दी थी. बीते 8 जून को सचिन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मोहम्मद लायक पर वेलकम में गोली चलाई थी. इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसे हाशिम बाबा ने भेजा था. 8 जून को जबरन उगाही के लिए उसने वेलकम इलाके में मौजूद शकील पर गोली चलाई थी.
हाशिम बाबा के लिए करता था काम
गिरफ्तार किया गया सचिन हर्ष विहार का रहने वाला है. उसके पिता दिहाड़ी- मजदूरी करते थे. अपने पिता की मौत के होने के बाद ही वह काम करने लगा था. इस दौरान वह बुरी संगत में पड़कर हाशिम बाबा के संपर्क में आया और उसके गैंग के लिए काम करने लगा.