नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बना हुआ है. इसी के मद्देनजर साउथ एमसीडी ने अपने अधीन आने वाले पार्कों में और सभी सार्वजनिक जगहों पर पक्षियों को दाना डालने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. सुबह से ही इसका इनफोर्समेंट भी शुरू हो गया है. कई अधिकारी अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों को समझा रहे हैं और ऐसे सभी पॉइंट्स की साफ-सफाई करवा रहे हैं.
नियमों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
साउथ दिल्ली के सबसे बड़े पार्कों में एक अब्दुल हामिद पार्क में हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर एसपी सिंह बताते हैं कि सुबह से ही उनके अधीन सभी इलाकों में लोगों को तैनात कर दिया गया है. जो लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. उन पर कार्रवाई के तौर पर उनका दाना जब्त कर लिया जाएगा. साथ ही उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है जिनके अधीन वह इलाका है.
ये भी पढ़ें- पढ़ाना छोड़ बॉर्डर पर मुर्गों की आवाजाही पर नजर रखेंगे शिक्षक, दिल्ली सरकार का आदेश
कई इलाकों में हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों की तैनाती
इससे अलग इलाकों में हॉर्टिकल्चर विभाग के लोगों की तैनाती की गई है. जो लोगों को जागरूक कर रहे हैं. हेल्पलाइन नंबर के जरिए लोगों को स्थिति की सूचना देने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. उनकी मानें तो लोग समझ भी रहे हैं और सहयोग कर रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बना हुआ है. एजेंसियों की तरफ से इस संबंध में कदम उठाए जा रहे हैं.