नई दिल्ली/नोएडा: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का मामला अभी भी सुर्खियों में है. इसी बीच अब एक बांग्लादेशी महिला का मामला सोमवार शाम से चर्चा में है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर अपने पति सौरभकांत तिवारी की तलाश में बांग्लादेश से नोएडा पहुंची हैं. महिला के साथ एक 1 साल का बच्चा भी है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर सोनिया की मुलाकात सौरभकांत से कहां हुई? दोनों के बीच दोस्ती कैसे हुई? क्या कारण रहा कि सौरभकांत सोनिया से झुठ बोलकर बांग्लादेश से भारत आया और दोबारा नहीं गया? इन तमाम सवालों का जवाब आप नीचे लिखे स्टोरी में पढ़ें...
सोनिया अख्तर और सौरभकांत की मुलाकात बांग्लादेश स्थित मल्टी नेशनल कंपनी में हुई थी. सौरभकांत ढाका में मल्टी मैक्स एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड में बड़े पद तैनात थे. सोनिया उसी कंपनी में माल सप्लाई करने का काम करती थी. तभी पहली बार एक दूसरे से मुलाकात हुई थी. धीरे-धीरे मुलाकात दोस्ती में और दोस्ती प्यार में बदल गई. महिला का कहना है कि दोनों ने एक-दूसरे से तीन साल पहले शादी की थी.
बीमारी की बात कहकर भारत आया: सौरभकांत बांग्लादेश से अपनी मां की बीमारी की बात कहकर भारत आया था. दोबारा जब कई माह तक नहीं लौटा, तो बांग्लादेशी महिला ने उसकी तलाश शुरू की. वकीलों की मदद से वह बेटे संग दो भारत कई बार आई. 10 दिनों तक नोएडा में रहकर अलग-अलग स्थानों पर शौहर की तलाश की, लेकिन तलाश अधूरी रही. हालांकि, इस बार सोनिया पति को ढूढ़ने के लिए मीडिया का सहारा लिया और ये मामला कल से चर्चा में है. सोनिया अपने 1 साल के बच्चे को लेकर इस बार भी पति की तलाश में नोएडा आई है.
महिला का आरोप है कि सौरभकांत पहले से शादीशुदा था, उसने इस बात को उससे छिपाया. फिलहाल वह अपने वकीलों के माध्यम से पति की तलाश में कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया कि सौरभकांत के परिवार के लोग भी सोनिया के बारे में अच्छे तरीके से जानकारी रखते हैं. उसका ये भी कहना है कि उनकी पत्नी भी कई बार बांग्लादेश जा चुकी है. तीनों एक ही घर में रुके हैं. उनके दो बेटे हैं, जिसमें बड़ा बेटा 21 साल का है.
परिवार के लोगों ने बांग्लादेश जाने से रोका: पुलिस सूत्रों के अनुसार सौरभकांत जब बांग्लादेश से हिंदुस्तान आया तो उसके घर वालों ने उसे वापस बांग्लादेश जाने नहीं दिया. इसके पीछे मुख्य वजह यही था कि घरवालों को दोनों का मामला पता चल चुका था. मजबूरन MA तक पढ़ी सोनिया को हिंदुस्तान पति की तलाश में आना पड़ा. फिलहाल इस मामले में नोएडा की महिला सुरक्षा एसीपी वर्णिका सिंह को पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: