नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट स्टीफंस कॉलेज में पढ़ना सभी छात्रों का सपना होता. लेकिन कुछ ही छात्र ऐसे होते हैं, जिनका ये सपना पूरा हो पाता है. आज हम आपको इस कॉलेज के एक ऐसे ही छात्र के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक माली का बेटा होने के बावजूद, इस कॉलेज का छात्रसंघ अध्यक्ष बन गया है. दरअसल 21 साल के पंकज यादव के पिता इसी कॉलेज में माली हैं.
पंकज यादव, दिल्ली में सेंट स्टीफंस कॉलेज में हाल ही में हुए छात्रसंघ चुनावों में विजयी हुए हैं. पंकज इस जीत से खुश हैं और वह परिवार में दूसरे ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जो सेंट स्टीफंस कॉलेज के छात्रसंघ का प्रतिनिधित्व करेंगे. इससे पहले जहां पंकज के दादा इस कॉलेज में बतौर माली काम कर चुके हैं, वहीं उनके भाई रोहित भी छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं. पंकज मूलरूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. पंकज के तीन भाई है और वह सबसे छोटे हैं. उनके बड़े भाई रोहित आज से 9 साल पहले सेंट स्टीफंस कॉलेज में छात्रसंघ के अध्यक्ष हुआ करते थे.
यह भी पढ़ें-DU North Campus Garden: अब डीयू का मुगल गार्डन का बदला नाम, गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान होगा नया नाम
पंकज परिवार में दूसरे व्यक्ति हैं जो छात्रसंघ अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने बताया कि, साल 2007 में वह अपने परिवार संग दिल्ली आए थे. यहां उनके पिता को कॉलेज में रहने के लिए मकान आवंटित हुआ. वे बताते हैं कि वह हमेशा से ही कॉलेज में अपने भाई की तरह कॉलेज की बेहतरी के लिए काम करना चाहते थे. वे सेंट स्टीफंस कॉलेज में इतिहास और पॉलिटिकल साइंस में बीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं. हाल ही में हुए छात्रसंघ चुनाव में उन्हें 497 वोट मिले थे. पंकज का कहना है कि वह फिजिकल एजुकेशन के टीचर बनना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अपने कार्यकाल में वह छात्रों के हित में कार्य करेंगे.
यह भी पढ़ें-BHU के बाद DU में भी खुलेगा हिंदू अध्ययन केंद्र, लेकिन इसके खिलाफ हो रहा विरोध