नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में साइबर ठगी से जुड़ा मामला आए दिन सामने आता है. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने पर मंगलवार को सामने आया. जहां ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से दस लाख रूपए की ठगी कर ली गई. साइबर क्राइम थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. आरोप है कि साइबर ठगों ने पीड़ित को घर बैठे पार्ट टाईम जॉब कर लाखों कमाने का झांसा दिया था.
पीड़ित का बयान: पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि जेपी अमन सोसाइटी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले पीड़ित नीतिश कुमार के पास कुछ समय पहले व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया था. जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी. उन्होंने जब उन लोगों से बात किया, तो इस दौरान एक टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़ दिया. इसके बाद आरोपियों ने कुछ ई कॉमर्स वेवसाइट के ऑनलाइन पेज को अच्छा रेटिंग और रिव्यू करने का टास्क दिया. जिसको उन्होंने पूरा कर दिया. इस दौरान उनको कुछ फायदा हुआ.
जालसाजों ने दूसरे टास्क में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए कहा. इस दौरान उनका एक अकाउंट बना दिया गया. इसके जरिए उन्होंने कई कंपनियों के शेयर में निवेश किया. शुरुआती दौर में काफी फायदा हुआ, लेकिन जब उनकी रकम लाखों में पहुंच गई तो उनके अकाउंट को बंद कर दिया गया. इसके बाद फिर से अकाउंट को खोलने का झांसा देकर जालसाजों ने कई बार में 10 लाख 45 हजार रुपए ले लिए. जब उन्होंने जालसाजों से रुपए मांगे तो टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया. साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है. जांच टीम द्वारा की जा रही है.
नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर: कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले 4 आरोपितों को मंगलवार को गिरफ्तार किया. इनके पास से चोरी किए गए 15 मोबाइल फोन, एक ईयर बड्स, दो तमंचा, कारतूस और दो चाकू बरामद हुआ है. एसीपी रजनीश वर्मा के ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि कुछ चोर स्टैलर पार्क में बैठते हैं, जो घरों से मोबाइल फोन की चोरी करते हैं. सूचना को पुख्ता कर चारों को दबाेच लिए गया. आरोपियों की पहचान जिला औरैया के सौरभ उर्फ कंगारू, गांव सदरपुर के अंकित जाटव उर्फ चोचू, बिहार के मोहित राज और बदायूं के बबलू पाल के रूप में हुई. पूछताछ में बताया कि वह दिन व रात में जिस मकान का गेट खुला मिल जाता है, उसके घर में चोरी करके भाग जाते थे.