नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले रविवार को अपने मन की बात में कहा था कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, तो सभी लोग अपने क्षमता अनुसार आस पास के गरीबों में गर्म कपड़े दान करें. प्रधानमंत्री के मन की बात से प्रेरित होकर महरौली के रहने वाले समाजसेवी अर्जुन गंडास ने गरीबों के बीच गर्म कपड़े लेकर पहुंचे.
समाजसेवी ने महरौली स्थित झुग्गियों में गरीब लोगों में कपड़े बांटे. लोगों को जब इस कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े मिले, तो खुशी जाहिर की और समाजसेवी अर्जुन को आशीर्वाद दिया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर रविवार 'मन की बात' करते हैं और ऐसे ही सुझाव समाज को देते रहते हैं.