नई दिल्ली: राजधानी में अतिक्रमण के कारण लोग कितना परेशान हैं, इसकी बानगी दिल्ली पुलिस के एक ट्वीट के जवाब में दिखी. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एक फोटो ट्वीट किया था, जिसमें कार के नीचे कुत्ता सोया हुआ है. पुलिस ने लिखा था- जरूर चेक करें. दिल्ली पुलिस के कहने का मतलब था कि जब भी आप गाड़ी निकालें, उसके नीचे जरूर चेक करें कि कहीं कोई जानवर उसके नीचे धूप से या बारिश से बचने के लिए तो नहीं बैठा है. लेकिन इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने जगतपुरी में अतिक्रमण का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली पुलिस को अतिक्रमण पर भी चेक करना चाहिए.
यूजर ने एक अन्य ट्वीट में यह भी लिखा कि राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में तो सुंदरीकरण हो रहा है, सड़कें चौड़ी हो रही हैं और सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं लेकिन पूर्वी दिल्ली इलाके के साथ यह नाइंसाफी क्यों की जा रही है? एक यूजर ने लिखा कि पूर्वी दिल्ली में कड़कड़डूमा कोर्ट, जगतपुरी आदि इलाकों में रेड लाइट से लेकर सड़कों तक पर अतिक्रमण है, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दिल्ली पुलिस को इस पर ध्यान देना चाहिए.
हालांकि यह ट्वीट भले ही एक यूजर ने किया है लेकिन अतिक्रमण के कारण परेशान तो पूरी दिल्ली के लोग हैं. हर इलाके में सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण का बोलबाला है. कई इलाकों में तो फुटपाथ पर चलने की जगह नहीं है उनको दुकानें खुल गई है. वहीं कई इलाकों में तो फुटपाथ के साथ ही सड़कों पर भी अतिक्रमण के कारण चलना दुश्वार है. दिल्ली के लक्ष्मी नगर, सीमापुरी दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी, कालकाजी और अंबेडकर नगर आदि इलाकों में लोगों ने सड़क से लेकर फुटपाथ तक पर कब्जा कर रखा है.
ये भी पढ़ेंः EXPLOSION NEAR GOLDEN TEMPLE : स्वर्ण मंदिर के पास तीसरी बार धमाका, पांच गिरफ्तार