नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने छह ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो थाना क्षेत्र के सेक्टर 63 स्थित एक पार्क में जुआ खेल रहे थे. ये सार्वजनिक जगहों पर जीत हार की बाजी लगा रहे थे. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने नगदी, ताश के पत्ते सहित अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं.
थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुन्ना पुत्र विश्वनाथ निवासी थाना कवरई जिला महोबा, संजय पुत्र अमरपाल निवासी थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद, रघुवीर पुत्र रामाधार निवासी थाना खन्ना जिला महोबा, शबाव पुत्र अक्षमशाह निवासी हरिपुरा कोतवाली जालौन, राजकुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी थाना नगला हंगर जिला फिरोजाबाद और धनुष पुत्र प्यारे लाल निवासी थाना कवरई जिला महोबा के रूप में की गई है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 8040 रुपये नकद बरामद किया गया है. इसके संबंध में थाना सेक्टर-63 पर जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही इनके संबंध में अन्य थानों से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें : एलिवेटेड रोड पर कार के बोनट पर बैठकर गुड़गुड़ाया हुक्का, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले नोएडा के थाना फेज 3 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सेक्टर 64 स्थित पार्क से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जैसे ही पुलिस पार्क में पहुंचकर घेराबंदी शुरू की, जुआ खेल रहे लोगों में हड़कंप मच गया और वह इधर-उधर भागने लगे. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : प्रीत विहार में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने की आशंका