ETV Bharat / state

Singh Sankranti 2023: 17 अगस्त को सूर्य बदलेंगे अपनी राशि, दान करने से नौकरी और व्यवसाय में मिलेगी सफलता - Sun Will be in Leo from August 17 to September 17

सूर्य 17 अगस्त को सिंह राशि में आ रहे हैं. 17 सितंबर तक वह सिंह राशि में रहेंगे, उसके पश्चात कन्या के सक्रांति में आएंगे. यह महीना अत्यधिक तपिश का है. इस दिन दान करने से नौकरी और व्यवसाय में सफलता मिलेगी.

सिंह संक्रांति
सिंह संक्रांति
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 1:04 PM IST

ज्योतिषाचार्य और आध्यात्मिक गुरु शिव कुमार शर्मा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक वर्ष में सूर्य 12 राशियों पर भ्रमण करते हैं. एक राशि पर एक महीने उनका संक्रांति काल होता है. द्वितीय श्रावण शुक्ला प्रतिपदा अर्थात श्रावण के शुद्ध पक्ष में पहले दिन 17 अगस्त को सूर्य सिंह राशि में आ रहे हैं. इस दिन सूर्य सिंह राशि में दोपहर बाद 13:32 बजे आएंगे और इस दिन चंद्रमा भी मघा नक्षत्र में होंगे और सूर्य भी. चूंकि यह दिन अमावस्या के तुरंत बाद का है, इसलिए इस दिन सूर्य चंद्रमा एक ही नक्षत्र व राशि होते हैं. जिससे सूर्य का प्रभाव बढ़ जाता है और चंद्रमा का असर कम हो जाता है.

ज्योतिषाचार्य और आध्यात्मिक गुरु शिव कुमार शर्मा के मुताबिक सूर्य 17 अगस्त से 17 सितंबर तक सिंह राशि में रहेंगे. उसके पश्चात कन्या के सक्रांति में आएंगे. प्राचीन कहावत है कि सिंह के सूर्य में हिरण भी काले हो जाते हैं अर्थात सूर्य की तपिश बढ़ जाती है और तपिश बड़ी तीव्र होती है. जिसे हम उमस बोलते हैं. मौसम विज्ञान के अनुसार जब उच्चतम तापमान और न्यूनतम तापमान में अंतर कम होता है तब सूर्य की गर्मी उमस में बदल जाती है और व्यक्ति घाम, घमौरी त्वचा की समस्या आदि से भी पीड़ित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Sun In Cancer : मित्र की राशि में सूर्यदेव के गोचर से इन 7 राशियों का समय रहेगा मिलाजुला, इन उपायों से मिलेगा लाभ

जब सूर्य अप्रैल महीने में अपनी उच्च राशि अर्थात मेष के सक्रांति में आते हैं तो गर्मी की प्रचंडता का स्तर काफी होता है. किंतु इस दौरान उतनी भयंकर गर्मी नहीं होती क्योंकि उस समय उच्चतम और न्यूनतम तापमान में काफी अंतर होता है. किंतु इस माह में सूर्य अपनी ही सिंह राशि में उमस भरी गर्मी को बढ़ावा देते हैं. एक महीने बाद कन्या की संक्रांति में सूर्य की तपिश कम हो जाती है और धीरे-धीरे शरद ऋतु का आगमन होने लगता है व मौसम में परिवर्तन आना शुरू हो जाता है.

यह महीना सूर्य की अत्यधिक तपिश का है. सिंह के सूर्य में एक महीना वृषभ राशि, कन्या राशि और मकर राशि वाले व्यक्तियों के लिए शुभ माना गया है. इन राशियों पर विशेष नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. अन्य राशियों में सिंह के सूर्य अच्छा परिणाम देंगे.

प्रात: काल सुबह उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े पहने. ऊँ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करते हुए सूर्य को अर्घ दें. सिंह संक्रांति के दिन स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होगी. सूर्य के मजबूत होने से कार्य में सफलता मिलेगी. सिंह संक्रांति के दिन पुण्य काल में कुछ वस्तुओं का दान करने से नौकरी और व्यवसाय में तरक्की होगी.

ये भी पढ़ें: Sun In Cancer : सूर्य के गोचर से बन रहा है बुधादित्य राजयोग, इन 5 राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ और सम्मान



ज्योतिषाचार्य और आध्यात्मिक गुरु शिव कुमार शर्मा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक वर्ष में सूर्य 12 राशियों पर भ्रमण करते हैं. एक राशि पर एक महीने उनका संक्रांति काल होता है. द्वितीय श्रावण शुक्ला प्रतिपदा अर्थात श्रावण के शुद्ध पक्ष में पहले दिन 17 अगस्त को सूर्य सिंह राशि में आ रहे हैं. इस दिन सूर्य सिंह राशि में दोपहर बाद 13:32 बजे आएंगे और इस दिन चंद्रमा भी मघा नक्षत्र में होंगे और सूर्य भी. चूंकि यह दिन अमावस्या के तुरंत बाद का है, इसलिए इस दिन सूर्य चंद्रमा एक ही नक्षत्र व राशि होते हैं. जिससे सूर्य का प्रभाव बढ़ जाता है और चंद्रमा का असर कम हो जाता है.

ज्योतिषाचार्य और आध्यात्मिक गुरु शिव कुमार शर्मा के मुताबिक सूर्य 17 अगस्त से 17 सितंबर तक सिंह राशि में रहेंगे. उसके पश्चात कन्या के सक्रांति में आएंगे. प्राचीन कहावत है कि सिंह के सूर्य में हिरण भी काले हो जाते हैं अर्थात सूर्य की तपिश बढ़ जाती है और तपिश बड़ी तीव्र होती है. जिसे हम उमस बोलते हैं. मौसम विज्ञान के अनुसार जब उच्चतम तापमान और न्यूनतम तापमान में अंतर कम होता है तब सूर्य की गर्मी उमस में बदल जाती है और व्यक्ति घाम, घमौरी त्वचा की समस्या आदि से भी पीड़ित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Sun In Cancer : मित्र की राशि में सूर्यदेव के गोचर से इन 7 राशियों का समय रहेगा मिलाजुला, इन उपायों से मिलेगा लाभ

जब सूर्य अप्रैल महीने में अपनी उच्च राशि अर्थात मेष के सक्रांति में आते हैं तो गर्मी की प्रचंडता का स्तर काफी होता है. किंतु इस दौरान उतनी भयंकर गर्मी नहीं होती क्योंकि उस समय उच्चतम और न्यूनतम तापमान में काफी अंतर होता है. किंतु इस माह में सूर्य अपनी ही सिंह राशि में उमस भरी गर्मी को बढ़ावा देते हैं. एक महीने बाद कन्या की संक्रांति में सूर्य की तपिश कम हो जाती है और धीरे-धीरे शरद ऋतु का आगमन होने लगता है व मौसम में परिवर्तन आना शुरू हो जाता है.

यह महीना सूर्य की अत्यधिक तपिश का है. सिंह के सूर्य में एक महीना वृषभ राशि, कन्या राशि और मकर राशि वाले व्यक्तियों के लिए शुभ माना गया है. इन राशियों पर विशेष नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. अन्य राशियों में सिंह के सूर्य अच्छा परिणाम देंगे.

प्रात: काल सुबह उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े पहने. ऊँ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करते हुए सूर्य को अर्घ दें. सिंह संक्रांति के दिन स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होगी. सूर्य के मजबूत होने से कार्य में सफलता मिलेगी. सिंह संक्रांति के दिन पुण्य काल में कुछ वस्तुओं का दान करने से नौकरी और व्यवसाय में तरक्की होगी.

ये भी पढ़ें: Sun In Cancer : सूर्य के गोचर से बन रहा है बुधादित्य राजयोग, इन 5 राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ और सम्मान



Last Updated : Aug 15, 2023, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.