नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. विदेशी महमानों की सुरक्षा के लिए लगातार इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके अंतर्गत अब दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली जिले के कुछ क्षेत्र में प्रतिबंध लगाने की बात कही है. वहीं एनडीएमसी क्षेत्र में गुरुवार से दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. इस इलाके की दुकानें अब सीधे 11 सितंबर को खोली जाएंगी.
इस दौरान दुकानदार परमानंद ने बताया कि गुरुवार दोपहर से मार्केट बंद हो जाएगी. इससे हमारी दुकानदारी पर थोड़ा असर पड़ेगा. शनिवार को तो वैसे ही दिल्ली में अधिकतर ऑफिस बंद रहते हैं और रविवार को भी दुकानें बंद ही रहती हैं. इसलिए हमारी दुकानदारी पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने भारत में जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन पर खुशी भी जताई. दरअसल एनडीएमसी एरिया में सांसद मार्ग, अशोक रोड, कनॉट पैलेस आदि स्थानों पर दुकानें पूरी तरीके से बंद रहेंगी.
इन सबके बीच चांदनी चौक के कई बाजार खुले रहेंगे. हालांकि सोने चांदी का थोक व्यापार करने वाले दरीबा कलां की लगभग एक हजार दुकानें तीन दिनों तक बंद रहेंगी. इस बारे में दरीबा कलां व्यापार मंडल के प्रधान बसंत गुप्ता ने बताया कि भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, यह बहुत गर्व की बात है. सुरक्षा दृष्टि से पदाधिकारियों ने बैठक में कहा गया कि दरीबा कलां के सभी दुकानों को 10 सितंबर तक बंद रखा जाएगा. हालांकि इस दौरान दवा व्यवसाईयों को दुकान खोलने की छूट रहेगी.
यह भी पढ़ें-G20 Summit 2023: मीनाक्षी लेखी ने मूर्तियों का उद्घाटन किया, दिखा- भारतीय संस्कृति का अनोखा स्वरूप
यह भी पढ़ें-G20 Summit 2023: दिल्ली की सुरक्षा में लगे CISF के 30 हजार जवान, जमीन से लेकर आसमान तक पहरेदारी!