नई दिल्ली: दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली कांग्रेस के कई बड़े नेता रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप पांडेय ने सभी नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. आप में शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत करते हुए विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर लोग लगातार पार्टी में शामिल हो रहे हैं. पूरे देश में बदलाव की लहर चल रही है.
देशभर में लोग आम आदमी पार्टी को पसंद कर रहे हैं. पहले हमने दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की, फिर आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव जीता. अब अगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दिल्ली में सभी 7 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रचेगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस को एक और झटका, कुलदीप भंडारी और मधु भंडारी 'आप' में शामिल
दिलीप पांडेय ने गांधी नगर से कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव गुलशन थापड़, ईस्ट आजादनगर RWA से कांग्रेस के ब्लॉक सचिव संतोष गुप्ता, गांधी नगर से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर, बंगाली समाज सेवक अमित चटर्जी, कांग्रेस नेता सहेंद्र कुमार, हरीश नरुला, सुरेंद्र फौजी समेत 30 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कराया.
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुयोग राज बेला, जिला इंचार्ज मनोज त्यागी, जिला सचिव शेखर चंद्र, गांधी नगर विधानसभा अध्यक्ष नवीन चौधरी और विधानसभा संगठन मंत्री राजेश शर्मा मौजूद रहे.
बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कई पदाधिकारी और नेता फिर से कांग्रेस में उन्होंने घर वापसी की थी. दोनों ही पार्टियों में नेताओं की दल बदल की सियासत चल रही है. कभी आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में कार्यकर्ता वापसी कर रहे हैं तो कुछ कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस को झटका! अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोगों ने बीजेपी का दामन थामा