नई दिल्ली: गुरुद्वारा चुनाव को लेकर 6 अप्रैल को अधिकतर प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया और टैगोर गार्डन वार्ड से शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रत्याशी ने अपना नामांकन भरा. इस दौरान काफी सिख संगत साथ थी.
नॉमिनेशन में दिखाया दम
7 अप्रैल को गुरुद्वारा चुनाव को लेकर होने वाले नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है. इसलिए अधिकतर प्रत्याशियों ने एक दिन पहले नामांकन भर दिया. टैगोर गार्डन वार्ड 16 से शिरोमणि अकाली दल (बादल) से प्रत्याशी भूपिंदर सिंह गिन्नी ने अपना नामांकन भरा और साथ ही जीत का दावा किया. नामांकन के लिए जाने से पहले गुरुद्वारे में पाठ और अरदास की गई और फिर संगत से मिलने मोती नगर से यात्रा शुरू हुई. इस दौरान काफी सँख्या में संगत उनका स्वागत भी कर रही थी और आशीर्वाद भी दे रहे थे.
नामांकन के बाद चुनाव प्रचार में तेजी
हालांकि अभी अधिकतर प्रत्याशी अपने चुनाव कार्यालय ही खोल रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि नामांकन भरने के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आने की उम्मीद है.