जंतर-मंतर पर बुधवार को 'तानाशाही हटाओ देश बचाओ' के नारे के साथ हुए इस विपक्षी प्रदर्शन में शत्रुघ्न सिन्हा मंच से भी मोदी सरकार पर खूब बरसे. शत्रुघ्न सिन्हा ने भी आज इशारों में 'चौकीदार चोर है' का नारा उछाल ही दिया. प्रदर्शन खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में भी शॉटगन ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया.
'मुलायम मेरे पिता तुल्य'
आज संसद के विदाई भाषण में मुलायम सिंह यादव द्वारा दिए गए मोदी समर्थित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं मुलायम सिंह जी का बहुत आदर करता हूं, वे मेरे पिता तुल्य हैं. आज सत्र का आखिरी दिन था और आज मुलायम सिंह ने जो कुछ भी कहा वह विदाई की घड़ी में दी जाने वाली शुभकामना थी. कोई भी ऐसा ही कहता है, उनका यह बयान उनका बड़प्पन दिखाता है.
'पार्टी से पहले मैं जनता का हूं'
शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी से पहले मैं भारत की जनता का हूं. भाजपा में बने रहने या पार्टी बदलने के सवाल पर उनका कहना था कि भाजपा मेरी पार्टी है और मैं अपनी पार्टी नहीं छोडूंगा. यह पूछने पर कि अगर टिकट नहीं मिला तो, इस पर उनका जवाब था कि यह मुद्दा ही नहीं है कि टिकट मिलेगा या नहीं. कोई मुझसे भी तो पूछे. उन्होंने कहा कि 2014 में मैं सबसे ज्यादा वोटों से जीता था सबसे ज्यादा वोट शेयर मेरा था. अगले चुनाव क्षेत्र को लेकर पूछे गए सवाल कि 2019 में हम बिहारी बाबू को देखेंगे या बनारसी बाबू को, को शत्रुघ्न सिन्हा अपने मशहूर डायलॉग के सहारे टाल गए.