नई दिल्ली: देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए शरजील की पांच दिन की रिमांड अवधि आज आज खत्म हो रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सोमवार शाम को उसे चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) के साकेत स्थित घर पर पेश करेगी. सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच उसकी रिमांड अवधि को 4 से 5 दिन बढ़ाने की मांग कर सकती है.
बता दें कि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बीते 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से शरजील को गिरफ्तार किया था. उसे 29 जनवरी को साकेत स्थित चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के घर पर पेश किया गया था, जहां से उसे 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया था. यह 5 दिन की रिमांड अवधि आज खत्म हो रही है. इस अवधि के दौरान पुलिस टीम उसे बिहार स्थित उसके घर पर भी जांच के लिए ले गई थी.
सुरक्षा कारणों से घर पर होगी पेशी
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरक्षा कारणों से आज भी शरजील को पटियाला हाउस स्थित सीएमएम की अदालत में नहीं बल्कि उनके घर पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि यहां पर देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए कन्हैया कुमार पर पेशी के दौरान हमला हुआ था. इसके चलते पुलिस किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती है.
पांच दिन की रिमांड मांगेगी पुलिस
सूत्रों का कहना है कि अदालत को पुलिस बताएगी कि 5 दिन में किस प्रकार की जांच हुई है. इस दौरान उन्होंने उसका लैपटॉप, डेस्कटॉप, मोबाइल, किताबें और कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं. इनके बारे में अदालत को बताया जाएगा. इसके अलावा उन्हें किस तरह की जांच करनी है इस बारे में अदालत को जानकारी देकर वह रिमांड अवधि को बढ़ाने की मांग करेंगे. सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच 4 से 5 दिन की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग अदालत से कर सकती है.