ETV Bharat / state

सेक्सटॉर्शन में फंसे बुजुर्ग से वसूले चार लाख रुपए, पकड़ा गया मुख्य आरोपी

दिल्ली पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

one accused arrested
one accused arrested
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 1:43 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान के मेवात में बैठकर सेक्सटॉर्शन गैंग चला रहे एक युवक को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी नासिर बीते दो साल से इस तरह से लोगों को शिकार बना रहा था. हाल ही में उसने एक बुजुर्ग को फंसाकर उससे चार लाख रुपए ऐंठ लिए. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आधा दर्जन वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में उसके भाई की तलाश कर रही है.

संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार के अनुसार बीते दो अक्टूबर को एक सेवानिवृत्त बुजुर्ग ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी, कि अलग-अलग नंबरों से यूट्यूब अधिकारी बनकर उन्हें धमकी दी जा रही है. उनका कहना है कि वह एक लड़की का शोषण कर रहे थे और उनके पास इसका वीडियो है. उन्होंने एक शख्स से संपर्क करने के लिए कहा था ताकि यूट्यूब से उनका वीडियो हटाया जा सके. यूट्यूब के इस फर्जी अधिकारी ने वीडियो हटाने के लिए उनसे चार लाख रुपए मांगे. जो उन्होंने उसके बैंक खाते में जमा करा दिए.

ये भी पढ़ें: बागपत में रंजिश के चलते डॉक्टर की हत्या, दिल्ली में पकड़ा गया कुख्यात बदमाश

बुजुर्ग ने शिकायत पत्र में कहा गया था, कि आरोपियों ने उन्हें रुपए न देने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने और उनके वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालने की धमकी दी थी. इस शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज करके DCP मनोज की देखरेख में ACP अरविंद कुमार और इंस्पेक्टर शिवदर्शन की टीम ने इसकी छानबीन शुरू की. पुलिस टीम को टेक्निकल सर्विलांस के जरिए जानकारी मिली कि आरोपी राजस्थान के मेवात से इसे ऑपरेट कर रहा है. उन्हें पता चला कि आरोपी 100 से ज्यादा मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे हैं. और उनके पास एक हजार से ज्यादा सिम कार्ड हैं, जो फर्जी दस्तावेजों पर लिए गए हैं. यह दस्तावेज असम, बिहार, राजस्थान आदि राज्यों के हैं.

ये भी पढ़ें: Mohan Garden: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे दो नाइजीरियाई गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने मेवात के इस इलाके में छापा मारकर 25 वर्षीय नासिर को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बीते दो साल से इस तरह से वारदातों को अंजाम दे रहा है. उसने अब तक बड़ी संख्या में लोगों के साथ ठगी की है और इनमें से अधिकांश ने शिकायत तक दर्ज नहीं कराई थी. आरोपी ने पंचकूला के एक शख्स से 16 लाख रुपए ठगे थे. सुभाष प्लेस इलाके के एक शख्स से उसने 64 हजार रुपए, वसंत कुंज नॉर्थ से 27 हजार रुपए, साकेत से 27 हजार रुपए और विकास नगर से 44 हजार रुपए ठगे थे.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से मिला आइडिया, पति-पत्नी ने ठरकियाें से वसूले करोड़ों रुपये

गिरफ्तार किया गया 8वीं पास नासिर राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है. उसका भाई साकिर इस मामले में फरार चल रहा है. पता चला है कि वह पहले ट्रक चलाता था. इस दौरान उसे पता लगा कि उसके आसपास के कुछ लोग सेक्सटॉर्शन के जरिए मोटी रकम कमा रहे हैं. इसलिए बीते दो साल से वह भी इसी तरह का अपराध करने लगा. व्हाट्सएप और फेसबुक का इस्तेमाल कर वह लोगों को फंसाता था और उनसे इस तरीके से ठगी करता था. पुलिस ने उसके पास से एक बोलेरो कार, छह बैंक खातों के दस्तावेज और वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजस्थान के मेवात में बैठकर सेक्सटॉर्शन गैंग चला रहे एक युवक को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी नासिर बीते दो साल से इस तरह से लोगों को शिकार बना रहा था. हाल ही में उसने एक बुजुर्ग को फंसाकर उससे चार लाख रुपए ऐंठ लिए. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आधा दर्जन वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में उसके भाई की तलाश कर रही है.

संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार के अनुसार बीते दो अक्टूबर को एक सेवानिवृत्त बुजुर्ग ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी, कि अलग-अलग नंबरों से यूट्यूब अधिकारी बनकर उन्हें धमकी दी जा रही है. उनका कहना है कि वह एक लड़की का शोषण कर रहे थे और उनके पास इसका वीडियो है. उन्होंने एक शख्स से संपर्क करने के लिए कहा था ताकि यूट्यूब से उनका वीडियो हटाया जा सके. यूट्यूब के इस फर्जी अधिकारी ने वीडियो हटाने के लिए उनसे चार लाख रुपए मांगे. जो उन्होंने उसके बैंक खाते में जमा करा दिए.

ये भी पढ़ें: बागपत में रंजिश के चलते डॉक्टर की हत्या, दिल्ली में पकड़ा गया कुख्यात बदमाश

बुजुर्ग ने शिकायत पत्र में कहा गया था, कि आरोपियों ने उन्हें रुपए न देने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने और उनके वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालने की धमकी दी थी. इस शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज करके DCP मनोज की देखरेख में ACP अरविंद कुमार और इंस्पेक्टर शिवदर्शन की टीम ने इसकी छानबीन शुरू की. पुलिस टीम को टेक्निकल सर्विलांस के जरिए जानकारी मिली कि आरोपी राजस्थान के मेवात से इसे ऑपरेट कर रहा है. उन्हें पता चला कि आरोपी 100 से ज्यादा मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे हैं. और उनके पास एक हजार से ज्यादा सिम कार्ड हैं, जो फर्जी दस्तावेजों पर लिए गए हैं. यह दस्तावेज असम, बिहार, राजस्थान आदि राज्यों के हैं.

ये भी पढ़ें: Mohan Garden: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे दो नाइजीरियाई गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने मेवात के इस इलाके में छापा मारकर 25 वर्षीय नासिर को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बीते दो साल से इस तरह से वारदातों को अंजाम दे रहा है. उसने अब तक बड़ी संख्या में लोगों के साथ ठगी की है और इनमें से अधिकांश ने शिकायत तक दर्ज नहीं कराई थी. आरोपी ने पंचकूला के एक शख्स से 16 लाख रुपए ठगे थे. सुभाष प्लेस इलाके के एक शख्स से उसने 64 हजार रुपए, वसंत कुंज नॉर्थ से 27 हजार रुपए, साकेत से 27 हजार रुपए और विकास नगर से 44 हजार रुपए ठगे थे.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से मिला आइडिया, पति-पत्नी ने ठरकियाें से वसूले करोड़ों रुपये

गिरफ्तार किया गया 8वीं पास नासिर राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है. उसका भाई साकिर इस मामले में फरार चल रहा है. पता चला है कि वह पहले ट्रक चलाता था. इस दौरान उसे पता लगा कि उसके आसपास के कुछ लोग सेक्सटॉर्शन के जरिए मोटी रकम कमा रहे हैं. इसलिए बीते दो साल से वह भी इसी तरह का अपराध करने लगा. व्हाट्सएप और फेसबुक का इस्तेमाल कर वह लोगों को फंसाता था और उनसे इस तरीके से ठगी करता था. पुलिस ने उसके पास से एक बोलेरो कार, छह बैंक खातों के दस्तावेज और वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.