नई दिल्ली: वैक्सीन आने से पहले दिल्ली सरकार लगातार इसे लेकर तैयारियां पूरी करने में जुटी हुई है. अलग-अलग श्रेणी के कर्मचारियों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिन्हें वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जानी है. सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी थी, लेकिन अब इसमें जल बोर्ड और सीवरेज के कर्मचारियों और इलेक्ट्रीशियन को भी शामिल कर लिया गया है.
'फ्रंट लाइन पर रहकर किया था काम'
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसे लेकर जानकारी दी. सत्येंद्र जैन ने कहा कि जो जल बोर्ड के कर्मचारी हैं और पानी और सीवरेज के कर्मचारी हैं, जो इलेक्ट्रीशियन हैं, उनको भी फ्रंटलाइन वर्कर की लिस्ट में रखा गया है. फर्स्ट फेज की जो वैक्सीनेशन है, उसमें इन्हें भी वैक्सीन दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये सभी वे कर्मचारी हैं, जिन्होंने कोरोना के दौरान फ्रंट लाइन पर रहकर काम किया है, इसलिए इन्हें भी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी.
'सरकार ने जारी किया आदेश'
सतेंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को पहले ही फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दे दिया गया है और अब इन्हें भी उस सूची में शामिल किया जा रहा है. आपको बता दें कि सबसे पहले इन फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी है, उसके बाद बुजुर्गों को वैक्सीन दी जाएगी.