नई दिल्ली/नोएडा: हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी अब नोएडा में तबाही मचा रहा है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा के क्षेत्र में बाढ़ का पानी घुस गया है. यह पानी यमुना के बाढ़ के कारण ओवरफ्लो होकर नालों द्वारा सेक्टरों में पहुंच रहा है. बताया जा रहा है कि इससे नोएडा के 4 सेक्टरों में घुटनों तक पानी पहुंच गया है. इसके कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नोएडा के सेक्टर-142 का इलाका एक कमर्शियल हब के रूप में जाना जाता है. यहां एडवांट टावर समेत कई बिल्डिंग है, जिनमें कारपोरेट घरानों के ऑफिस है. लेकिन इन ऑफिसों में पहुंचना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है, क्योंकि पूरे इलाके में पानी भरा हुआ है. यह पानी सेक्टर 167 स्थित छपरौली मंगरौली इलाके से गुजरने वाले एक बड़े नाले का सीवर ओवरफ्लो होकर बैक मारने के कारण यहां पर पहुंचा है. वहीं, एडवांट टावर के सामने बने अंडरपास में भी पानी से भरा हुआ है. लोगों का कहना है कि यहां पर पानी नालों से आ रहा है.
नोएडा डीएम ने क्या कहा: ऐसी ही स्थिति नोएडा के पॉश इलाके में स्थित सेक्टर 137 में पारस तियारा सोसाइटी की है, इस सोसाइटी में 28 टावर हैं और करीब 16000 लोग रहते हैं. सोसाइटी में चारों तरफ 3 से 4 फुट तक पानी भरा हुआ है. इसमें पूरा सेक्टर की डूबा हुआ है. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि लगातार प्रयासों के बाद भी पानी नहीं निकाला जा सका है. यह पानी पास से ही गुजर रहे नाले की बाउंड्री वॉल टूट जाने के कारण सेक्टर में प्रवेश कर गया है. डीएम का कहना है कि सेक्टर में जलजमाव की स्थिटि से छुटकारा दिलाने के लिए प्राधिकरण की टीम में काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi flood: यमुना खादर इलाके में बाढ़ से 200 से ज्यादा परिवार बेघर, देखें ग्राउंड रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर, घटने लगा है यमुना का जलस्तर; नहीं टला है खतरा