नई दिल्ली: राजधानी में अधिकारियों के तबादले की बात सामने आई है. दिल्ली सरकार में कार्यरत सात आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. वहीं इनकी जगह दूसरे राज्यों से अधिकारियों को दिल्ली में पोस्टिंग की गई है.
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 1994 बैच के आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा और 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण मिश्रा का दिल्ली से मिजोरम तबादला किया गया है.
वहीं वर्ष 2010 बैच के आईएएस अधिकारी सी उदय कुमार का दिल्ली से पुडुचेरी, 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अजय चगती, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार बिष्ठ, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार सिंह का दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश और 2011 बैच के आईएएस अधिकारी रवि धवन को दिल्ली से गोवा तबादला किया गया है.
इन अधिकारियों का दिल्ली हुआ ट्रांसफर
2004 बैच के आईएएस अधिकारी जेपी अग्रवाल, 2013 बैच के आईएएस अधिकारी नवीन अग्रवाल, 2013 बैच के आईएएस अधिकारी अंकिता चक्रवर्ती को मिजोरम से दिल्ली तबादला किया गया है. इसके अलावा 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता, 2012 बैच के आईएएस अधिकारी सोनल स्वरूप 2012 बैच के आईएएस अधिकारी प्रिंस धवन और 2014 बैच की आईएएस अधिकारी चेष्टा यादव का अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली तबादला किया गया है.
बता दें कि जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें अरुण मिश्रा समेत अन्य अधिकारी भी हैं, जो कोरोना काल में बतौर जिला अधिकारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे.