नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में शुक्रवार को एक नौकर मालकिन के घर से बाहर जाने के बाद अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए लाखों रुपए की ज्वेलरी और नगदी चोरी कर फरार हो गया. नौकर पिछले आठ सालों से उस घर में काम करता था. वहीं मालकिन के घर लौटने के बाद उसे चोरी की घटना का पता चला तो उसने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शनिवार को 24 घंटे के अंदर आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने नकदी और ज्वेलरी भी बरामद कर लिया है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा ने बताया कि 31 मार्च 2023 को थाना सेक्टर-126 नोएडा पर पीड़िता ने तहरीर दी कि उसके घर चोरी हुई है. उसके घर से गहने और कैश गायब हैं. उसने ये भी बताया कि उसको अपने नौकर पर शक है, जो उसके यहां करीब आठ साल से काम करता है. चोरी की वारदात आरोपी ने उस समय की गई जब पीड़िता घर के बाहर घूमने गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी नौकर की छानबीन शुरू कर दी और 24 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का सामना और कुछ कैश बरामद किया है, जिसे उसने चोरी के गहनों को बेचकर कमाए थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: Fraud Case: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार, ऐसे बनाता था लोगों को शिकार
आपको बता दें कि गाजियाबाद से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 30 मार्च को एक बुजुर्ग दंपती को घायल कर लूटने की घटना हुई थी, जिसे अंजाम देकर एक महिला और उसका पति फरार हो गए थे. पुलिस ने बताया कि बीते दिन गुरुवार को आरोपी महिला और उसका पति इंदिरापुरम में रहने वाले रविकांत शर्मा के घर में मेड के काम की नौकरी करने के लिए पूछने गए थे, लेकिन घर में बुजुर्ग को अकेले देख कर दोनों के मन में लालच आ गया. इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग पर हमला किया और घर में लूट कर फरार हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरे दंपती को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से लूटा हुआ सारा सामान भी बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: Murder in Hotel: नोएडा के ओयो होटल के बाथरूम में मिला महिला का शव, बॉयफ्रेंड ने झगड़ा के बाद की हत्या