नई दिल्ली/नोएडा: छठ के त्योहार को देखत हुए नोएडा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थ को लेकर कमर कसना शुरू का दिया है. इसी क्रम में अपर पुलिस आयुक्त रवि शंकर छवि और डीसीपी हरीश चंदर ने थाना सेक्टर-126 क्षेत्रांतर्गत पूजा स्थल और बैराज घाट के आसपास का निरीक्षण किया.
उन्होंने सेक्टर-94 में प्रस्तावित पूजा पंडाल का भौगोलिक निरीक्षण करते हुए छठ पूजा सेवा समिति के लोगों से बात की और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए समय से तैयारियां पूर्ण करने के लिए बताया. संबंधित अधिकारी को श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने, आसपास सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखने, यमुना में गहरे पानी वाली जगहों को चिह्नित करके वहां बैरिकेडिंग लगाने के आदेश दिए.
इन सबके साथ पूजा पंडाल में पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था रखने और सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यमुना में आसपास लाइफ सेविंग बोट और गोताखोरों को तैनात किया गया है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रविशंकर छवि ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण स्थानों को चिह्नित करते हुए थाना प्रभारी को वहां ड्यूटी लगाने व सभी श्रद्धालुओं को अधिक जल में न जाने के लिए तथा सुरक्षित तरीके से छठ पर्व मनाने के लिए समझाने के लिए निर्देशित किए गया है. इस मौके पर डीसीपी नोएडा हरीश चंदर, एसीपी-1 नोएडा रजनीश वर्मा, थाना प्रभारी सेक्टर-126 व समिति के सदस्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें: Chhath Puja 2022 : रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ी भीड़, आनंद विहार टर्मिनल पर खास इंतजाम
बता दें, छठ पूज को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मंगलवार को ही नोएडा पुलिस के उच्च पुलिस अधिकारियों ने सेक्टर 126 थाना पुलिस बल के साथ ओखला बैराज घाट का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों पर साफ़ सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाक इंतजाम करने के निर्देश दिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप