ETV Bharat / state

खुद को योग और आयुर्वेद का आचार्य बताकर लोगों को ठगने वाला स्वघोषित बाबा गिरफ्तार

खुद को योग और आयुर्वेद का आचार्य बताकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक स्वघोषित बाबा को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान हिमाचल प्रदेश का रहने वाले दिनेश सिंह गुलेरिया के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 1:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने स्वघोषित बाबा को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दिनेश सिंह गुलेरिया के रूप में हुई है. वह कई साल से फरार था. कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था. आरोप है कि उसने पुलिस से मारपीट की और पुलिसकर्मी का वायरलेस सेट भी छीन लिया था. क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त आरएस यादव ने बताया कि आईजीआई थाने में भी उसके खिलाफ पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला दर्ज है.

ये भी पढ़ें: मनी हाइस्ट से प्रेरित होकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर ठग गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

पुलिस के अनुसार, अलीपुर थाना इलाके में आरोपी ने पुलिसकर्मी से मारपीट करके उसका वायरलेस सेट लूट लिया था. उसके दिल्ली में होने की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रैप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अलीपुर थाना इलाके में पुलिसकर्मी पर हमला करके उसका वायरलेस लूट लिया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था लेकिन जमानत मिलने के बाद वह कभी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. जिसकी वजह से कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया था. वर्ष 2001 में आईजीआई एयरपोर्ट पर गलत जगह पर गाड़ी खड़ी करने से मना करने पर भी उसने यातायात पुलिसकर्मी से मारपीट की थी. इस मामले में भी मुकदमा दर्ज है.

जांच में पता चला है कि दिनेश कुमार गुलेरिया हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. उसने दिल्ली के रामजस कॉलेज से स्नातक करने के बाद प्रवचन करना शुरू कर दिया था. बाद में उसने कैंपस ऐड और कैंपस न्यूज़ चैनल आदि शुरू किया. उसने जय गुरुजी न्यूज़ और ओम आमीन 369 न्यूज़ चैनल शुरू किया. इस दौरान वह खुद को स्वघोषित बाबा बताने लगा और लोगों को प्रवचन देने लगा. वह खुद को योग और आयुर्वेद का आचार्य बताते हुए लोगों को प्रवचन देता था और उनसे पैसे भी ऐंठता था.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर करते थे साइबर ठगी, हापुड़ में 3 ठग गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने स्वघोषित बाबा को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दिनेश सिंह गुलेरिया के रूप में हुई है. वह कई साल से फरार था. कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था. आरोप है कि उसने पुलिस से मारपीट की और पुलिसकर्मी का वायरलेस सेट भी छीन लिया था. क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त आरएस यादव ने बताया कि आईजीआई थाने में भी उसके खिलाफ पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला दर्ज है.

ये भी पढ़ें: मनी हाइस्ट से प्रेरित होकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर ठग गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

पुलिस के अनुसार, अलीपुर थाना इलाके में आरोपी ने पुलिसकर्मी से मारपीट करके उसका वायरलेस सेट लूट लिया था. उसके दिल्ली में होने की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रैप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अलीपुर थाना इलाके में पुलिसकर्मी पर हमला करके उसका वायरलेस लूट लिया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था लेकिन जमानत मिलने के बाद वह कभी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. जिसकी वजह से कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया था. वर्ष 2001 में आईजीआई एयरपोर्ट पर गलत जगह पर गाड़ी खड़ी करने से मना करने पर भी उसने यातायात पुलिसकर्मी से मारपीट की थी. इस मामले में भी मुकदमा दर्ज है.

जांच में पता चला है कि दिनेश कुमार गुलेरिया हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. उसने दिल्ली के रामजस कॉलेज से स्नातक करने के बाद प्रवचन करना शुरू कर दिया था. बाद में उसने कैंपस ऐड और कैंपस न्यूज़ चैनल आदि शुरू किया. उसने जय गुरुजी न्यूज़ और ओम आमीन 369 न्यूज़ चैनल शुरू किया. इस दौरान वह खुद को स्वघोषित बाबा बताने लगा और लोगों को प्रवचन देने लगा. वह खुद को योग और आयुर्वेद का आचार्य बताते हुए लोगों को प्रवचन देता था और उनसे पैसे भी ऐंठता था.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर करते थे साइबर ठगी, हापुड़ में 3 ठग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.