नई दिल्ली: 11 फरवरी को होने वाली मतगणना के मद्देनजर पूरी दिल्ली में 21 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. पूर्वी दिल्ली का सबसे महत्वपूर्ण काउंटिंग सेंटर है, अक्षरधाम के पास स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में. यहां पर इसी समय तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.
कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के सभी एंट्री गेट पर सुरक्षाकर्मियों की अच्छी खासी मौजूदगी है. वे सभी अभी से अलर्ट पर हैं. आने-जाने वाली गाड़ियों की पूरी तरह से तलाशी ली जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. यहां के आसपास के इलाकों को भी परिणामों के मद्देनजर अभी से फुलप्रूफ किया जा रहा है.
6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना
इस काउंटिंग सेंटर में पूर्वी दिल्ली के 6 महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होनी है, जिनमें गांधी नगर, कृष्णा नगर, लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, कोंडली और त्रिलोकपुरी शामिल हैं. ये काउंटिंग सेंटर इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां पर जिस पटपड़गंज विधानसभा की काउंटिंग होनी है, वहां से आम आदमी पार्टी में नंबर दो के नेता माने जाने वाले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं.