ETV Bharat / state

दिल्लीः मास्टर प्लान 2041 के लिए यूथ देंगे सुझाव, दूसरी यूथ सभा का आयोजन आज - दिल्ली मास्टर प्लान

डीडीए राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान एनआईयूए के सहयोग से दिल्ली मास्टर प्लान 2041 तैयार कर रहे हैं. इसे तैयार करने के लिए डीडीए दिल्ली के विभिन्न वर्ग के लोगों से उनके सुझाव ले रहा है.

second youth sabha for master plan 2041 by dda
दिल्ली मास्टर प्लान
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:41 PM IST

नई दिल्लीः मास्टर प्लान 2041 तैयार करने के लिए डीडीए दिल्लीवासियों से लगातार सुझाव ले रहा है. इसके लिए विभिन्न आरडब्ल्यूए, एमडब्ल्यूए एवं युवाओं के साथ बैठक आयोजित की जा रही है. इसके जरिए उनसे यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आने वाले मास्टर प्लान से उनकी क्या उम्मीदें हैं. इनमें से जो सुझाव उन्हें बेहतर लगेंगे, उसे लेकर मास्टर प्लान में काम किया जाएगा.

दूसरी यूथ सभा का आयोजन आज

डीडीए के अनुसार वह राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान एनआईयूए के सहयोग से दिल्ली मास्टर प्लान 2041 तैयार कर रहे हैं. इसे तैयार करने के लिए डीडीए दिल्ली के विभिन्न वर्ग के लोगों से उनके सुझाव ले रहा है. इसमें आरडब्लूए, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन और अनाधिकृत कॉलोनी निवासी के साथ ही दिल्ली के युवाओं के साथ भी चर्चा की जा रही है, जिससे एक बेहतर मास्टर प्लान को तैयार किया जा सके.

मनोरंजन एवं सुरक्षा होंगे चर्चा का मुद्दा

बीते 24 सितंबर को ऐसी ही एक सभा आयोजित की गई थी, जिसमें 15 से 30 वर्ष के 400 युवाओं ने हिस्सा लिया. गुरुवार दोपहर 3 बजे युवाओं के साथ दूसरी चर्चा का आयोजन किया जा रहा है. डीडीए के अनुसार इस चर्चा का लक्ष्य मनोरंजनात्मक सुविधाओं की बदलती आवश्यकताओं को समझना है. डीडीए यह जानना चाहती है कि दिल्ली के युवा किस तरह के मनोरंजन केंद्र एवं वहां पर सुविधाओं को चाहते हैं.

इसके अलावा दिल्ली की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए उनके पास किस तरह के सुझाव हैं. उन्हें उम्मीद है कि इन दोनों मुद्दों पर दिल्ली के युवाओं से महत्वपूर्ण सुझाव मिलेंगे. इस बैठक के लिए कुल 900 पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 600 पंजीकरण युवा सभा के लिए प्राप्त किए गए हैं.

शिक्षा एवं रोजगार का उठाया गया था मुद्दा

डीडीए द्वारा आयोजित पहली यूथ सभा में युवाओं ने शिक्षा एवं रोजगार के मुद्दे को उठाया था. उन्होंने बताया था कि घर के पास अच्छे स्कूल एवं कॉलेज का अभाव है. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए छात्रावास नहीं है. इसके अलावा शिक्षा पूरी करने के बाद भी रोजगार की कोई गारंटी नहीं है. इसके लिए स्कूल में ही ऐसे कोर्स करवाने चाहिए, जिससे पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें रोजगार मिल सके.

नई दिल्लीः मास्टर प्लान 2041 तैयार करने के लिए डीडीए दिल्लीवासियों से लगातार सुझाव ले रहा है. इसके लिए विभिन्न आरडब्ल्यूए, एमडब्ल्यूए एवं युवाओं के साथ बैठक आयोजित की जा रही है. इसके जरिए उनसे यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आने वाले मास्टर प्लान से उनकी क्या उम्मीदें हैं. इनमें से जो सुझाव उन्हें बेहतर लगेंगे, उसे लेकर मास्टर प्लान में काम किया जाएगा.

दूसरी यूथ सभा का आयोजन आज

डीडीए के अनुसार वह राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान एनआईयूए के सहयोग से दिल्ली मास्टर प्लान 2041 तैयार कर रहे हैं. इसे तैयार करने के लिए डीडीए दिल्ली के विभिन्न वर्ग के लोगों से उनके सुझाव ले रहा है. इसमें आरडब्लूए, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन और अनाधिकृत कॉलोनी निवासी के साथ ही दिल्ली के युवाओं के साथ भी चर्चा की जा रही है, जिससे एक बेहतर मास्टर प्लान को तैयार किया जा सके.

मनोरंजन एवं सुरक्षा होंगे चर्चा का मुद्दा

बीते 24 सितंबर को ऐसी ही एक सभा आयोजित की गई थी, जिसमें 15 से 30 वर्ष के 400 युवाओं ने हिस्सा लिया. गुरुवार दोपहर 3 बजे युवाओं के साथ दूसरी चर्चा का आयोजन किया जा रहा है. डीडीए के अनुसार इस चर्चा का लक्ष्य मनोरंजनात्मक सुविधाओं की बदलती आवश्यकताओं को समझना है. डीडीए यह जानना चाहती है कि दिल्ली के युवा किस तरह के मनोरंजन केंद्र एवं वहां पर सुविधाओं को चाहते हैं.

इसके अलावा दिल्ली की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए उनके पास किस तरह के सुझाव हैं. उन्हें उम्मीद है कि इन दोनों मुद्दों पर दिल्ली के युवाओं से महत्वपूर्ण सुझाव मिलेंगे. इस बैठक के लिए कुल 900 पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 600 पंजीकरण युवा सभा के लिए प्राप्त किए गए हैं.

शिक्षा एवं रोजगार का उठाया गया था मुद्दा

डीडीए द्वारा आयोजित पहली यूथ सभा में युवाओं ने शिक्षा एवं रोजगार के मुद्दे को उठाया था. उन्होंने बताया था कि घर के पास अच्छे स्कूल एवं कॉलेज का अभाव है. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए छात्रावास नहीं है. इसके अलावा शिक्षा पूरी करने के बाद भी रोजगार की कोई गारंटी नहीं है. इसके लिए स्कूल में ही ऐसे कोर्स करवाने चाहिए, जिससे पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें रोजगार मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.