नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की मौजूदा स्थिति और इसके चलते बढ़ाई गई लॉकडाउन की लॉकडाउन की अवधि के बाद साउथ एमसीडी ने मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के पदों पर होने वाले चुनाव एक बार फिर स्थगित कर दिए हैं. इन पदों के लिए चयन 8 जून को होगा. पहले इससे लिए 25 मई के समय मुक़र्रर किया गया था.
पढ़ें: 45 साल से ऊपर वालों का बिना स्लॉट वैक्सीनेशन, दिल्ली सरकार के 83 स्कूलों में शुरू हुई सुविधा
नामांकन प्राप्ति की आखिरी तारीख 31 मई
निगम सचिव द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक, पूरी दिल्ली में 19 अप्रैल से लागू कर्फ्यू को 24 मई तक बढ़ा दिया है. ऐसे में साउथ एमसीडी मेयर ने उपरोक्त पदों के चुनाव हेतु निगम सभा को सोमवार 8 जून दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित किया है. इसी के साथ उपरोक्त पदों के चुनाव के लिए नामांकन प्राप्त करने की आखिरी तारीख 31 मई रखी गई है.
मई में भी निगम की कोई बैठक नहीं
इसके साथ ही परिसंपत्तियों की घोषणा करने की आखिरी तारीख को 18 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है. ऐसे में पिछले साल की तरह इस बार भी अप्रैल के बाद मई महीने में भी निगम की कोई बैठक नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: आत्मसमर्पण करने की कोशिश कर रहा सुशील पहलवान, जानिए क्या है वजह