नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की निर्माण समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया. बैठक के दौरान कुल 10 प्रस्ताव पेश किए गए. जिन्हें समिति द्वारा मंजूरी दी गई. अब इन सभी प्रस्तावों को सदन में पेश किया जाएगा. निर्माण समिति की हुई बैठक के संबंध में निर्माण समिति के अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने बताया कि आज विद्यालयों के निर्माण और मरम्मत से जुड़े 10 प्रस्ताव पेश किए गए. जिन्हें समिति की ओर से पास किया गया है. अब इन सभी प्रस्ताव को सदन की बैठक में पेश किया जाएगा.
'निगम करवा रही है स्ट्रीट लाइट बदलने का काम'
बैठक के दौरान शौचालय और स्ट्रीट लाइट से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई और पार्षदों ने हैरानी जताई कि स्ट्रीट लाइट बदलने का काम तीनों नगर निगम कर रही हैं. लेकिन इसका सारा श्रेय केजरीवाल सरकार ले रही है.
'दिल्ली सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है'
उन्होंने बताया कि तीनों नगर निगम की ओर से अब तक लगभग 75 हजार स्ट्रीट लाइट को बदला जा चुका है और शेष के भी बदलने की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन फिर भी केजरीवाल सरकार 2 लाख स्ट्रीट लाइट लगाने का दावा कर रही है. दिल्ली सरकार की तरफ से सिर्फ लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. क्योंकि तीनों नगर निगम द्वारा पहले से ही इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है.
'1 महीने में स्कूलों में निर्माण कार्य हो जाएगा शुरू'
स्कूल बिल्डिंग के निर्माण से जुड़े प्रश्नों का जवाब देते हुए निर्माण समिति अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने बताया कि 1 महीने के अंदर सभी स्कूलों में निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा. ताकि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. इसके लिए बहुत जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और टेंडर पूरा होते हैं निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा.