नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से संबद्ध नॉन कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (Non Collegiate Women Education Board) में शैक्षिणक सत्र 2021-22 (Academic Session 2021-22) स्नातक पाठ्यक्रम एडमिशन (Undergraduate Course Admission) के लिए शेड्यूल जारी (Schedule Released) कर दिया गया है. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक एडमिशन के लिए पांच कट ऑफ जारी की जाएगी. जिसमें पहली कट ऑफ 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी. वहीं दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.
नॉन कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (Non Collegiate Women Education Board) में एडमिशन के लिए जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक पहले कट ऑफ के तहत 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक छात्राएं एडमिशन के लिए आवेदन कर सकती हैं. कॉलेज 22 अक्टूबर तक आवेदन को मंजूरी देगा और 23 अक्टूबर शाम 5 बजे तक एडमिशन शुल्क जमा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: डीयू: दूसरी कटऑफ के तहत दाखिला शुरू, एडमिशन ले चुके छात्रों के पास मौका
दूसरी कट ऑफ 25 अक्टूबर को जारी की जाएगी. इसके तहत 29 अक्टूबर तक दाखिले को कॉलेज के द्वारा मंजूरी मिलेगी. 30 अक्टूबर तक छात्र फीस जमा कर सकते हैं. इसके अलावा दाखिले को लेकर तीसरी कट ऑफ एक नवंबर, दस नवंबर को स्पेशल कट ऑफ जारी की जाएगी. चौथी कट ऑफ 15 नवंबर और पांचवीं कट ऑफ 22 नवंबर को जारी की जाएगी. एनसीवेब के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर इस दौरान सीट खाली रह जाती हैं तो 27 नवंबर को स्पेशल कट ऑफ जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: डीयू : दूसरी कट ऑफ में तीन फीसदी तक गिरावट, रामजस कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस में शतक बरकरार
बता दें कि एनसीवेब के तहत 26 कॉलेजों में रेगुलर के छात्रों की तरह पढ़ाई होती है. यहां पर दिल्ली की लड़कियों को ही एडमिशन मिलता है. एडमिशन की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होती है. इसके अलावा एनसीवेब में केवल बीए प्रोग्राम और बीकॉम पाठ्यक्रम उपलब्ध है.