नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कांग्रेस पर आप का मैनिफेस्टो और आइडिया चुराने का आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस इस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, लेकिन आज इस पार्टी की यह स्थिति हो गई है कि इसे तेजी से उभरती हुई आम आदमी पार्टी के मैनिफेस्टो और आइडिया चुराना पड़ रहा है. आज कांग्रेस के पास लीडरशिप और आइडिया का संकट है. कांग्रेस का जनता से जुड़ाव ही खत्म हो गया है. उन्हें पता ही नहीं जानता क्या चाहती है.
गारंटी शब्द भी चोरी कर लिया: सौरभ ने कहा कि जब हमने लोगों को फ्री में बिजली, पानी और स्वास्थ्य की सुविधा देने का वादा किया तो कांग्रेस के कई लीडर कहते थे कि यह नहीं हो सकता, लेकिन जब हम सत्ता में आए तो हमने करके दिखाया. आज कांग्रेस की इतनी बुरी हालत हो गई है कि केजरीवाल की गारंटी शब्द भी कॉपी कर लिया. कांग्रेस ने बिजली हाफ-पानी माफ का मजाक बनाया, लेकिन हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने फिर केजरीवाल को कॉपी किया.
हिमाचल के बाद कर्नाटक में भी चुराया आप का आईडिया: सौरभ ने कहा कि महिलाओं की फ्री बस यात्रा को लेकर कांग्रेस ने खूब विरोध किया, लेकिन कांग्रेस ने हिमाचल और कर्नाटक में आप की यह स्कीम भी चुरा ली. कांग्रेस के पास ऐसे लोग नहीं बचे जो एक अपना ओरिजनल मेनिफेस्टो बना सकें.
इसे भी पढ़े: सौरभ भारद्वाज बोले- अपमान का बदला लेने के लिए संजय सिंह के सहयोगी के घर पर पड़ा ईडी का छापा
केंद्र सरकार पर लगाए आरोप: सौरभ ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली की जनता की वर्ल्ड क्लास शिक्षा और फ्री स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली-पानी बंद करना चाहती है. केंद्र, अधिकारियों के ज़रिए मोहल्ला क्लिनिक बंद करवाने की कोशिश कर रही है. DUSIB के अधिकारियों ने कोर्ट में गलत एफिडेविट देकर लोगों के आशियाने उजाड़ दिए. अगर विपक्षी दल एक होकर नहीं लड़ेंगे, तो ऐसा भी हो सकता है कि आगे चुनाव ही न हों.
इसे भी पढ़े: Saurabh Bhardwaj targated LG: उपराज्यपाल पर सौरभ भारद्वाज का तंज, बोले- हमारे काम का क्रेडिट ले लीजिए