नई दिल्ली: दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक में इन दिनों लोगों को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों की परेशानी कई गुना तक बढ़ गई है. इसी बीच आज दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्थानीय विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी और दिल्ली सरकार के कुछ अधिकारियों के साथ चांदनी चौक के क्षेत्र का दौरा किया.
मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया आश्वासन
मंत्री के दौरे के दौरान (Satyendra Jain visit to Chandni Chowk delhi) लोगों ने क्षेत्र में पानी को लेकर गहराए संकट की जानकारी मंत्री और विधायक को दी. मंत्री सत्येन्द्र जैन ने भी पूरे मामले पर उनकी परेशानियां जानी और पीने के पानी की समस्याओं के समाधान को लेकर आश्वासन दिया.
गाजियाबाद : जानें समाजवादी पार्टी के नेताओं ने क्यों घेर लिया फाइव स्टार होटल
दिल्ली के कई इलाकों में है पानी की किल्लत
वर्तमान समय में दिल्ली के अंदर तपतपाती गर्मी के बीच लोगों को पीने के पानी की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है. कई इलाकों में पीने के पानी की सप्लाई न सिर्फ जरूरत के मुताबिक कम है बल्कि लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पाता.