नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना अब काबू में आता दिख रहा है. पहली बार संक्रमण दर एक फीसदी से भी नीचे आ चुकी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि अब देशभर में सबसे कम संक्रमण दर है. कम होते कोरोना मरीजों के कारण बेड्स की उपलब्धता भी बढ़ रही है. सत्येंद्र जैन ने बताया कि अभी दिल्ली के सभी कोरोना अस्पतालों को मिलाकर 2882 मरीज हैं.
'खाली हैं 84 फीसदी बेड्स'
आपको बता दें कि दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 84 फीसदी से ज्यादा बेड्स खाली हैं. वहीं, सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अभी 50 फीसदी से ज्यादा आईसीयू बेड्स खाली हैं. नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि इसके मद्देनजर, बीते दो हफ्ते में इंग्लैंड से लौटे लोगों के घरों तक जाकर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो लक्षण वाले लोग हैं, उनका टेस्ट भी किया जा रहा है.
'मास्क ही है बचाव का उपाय'
नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना का रूप एक समय के बाद बदलता रहता है. विशेषज्ञों के हवाले से सत्येंद्र जैन ने कहा कि हो सकता है भारत में भी यह स्ट्रेन आ चुका हो. इससे बचाव के उपाय को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि भले ही कोई भी स्ट्रेन हो, बचाव का एक ही रास्ता है कि मास्क लगाया जाए. दिल्ली में काबू हो रहे कोरोना का श्रेय भी सत्येंद्र जैन ने दिल्ली वालों द्वारा मास्क लगाने को दी.
'वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी'
वैक्सीन आने से पहले वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों पर सत्येंद्र जैन का कहना था कि सभी तैयारियां हो चुकीं हैं, हेल्थ वर्कर्स को इसके लिए ट्रेनिंग दी जा चुकी है. बच्चों को वैक्सीन न देने के केंद्र के फैसले ओर सत्येंद्र जैन ने कहा कि सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी और उसके बाद बुजुर्गों का नंबर आएगा.