ETV Bharat / state

एक दिन में कोरोना के 5673 केस, सत्येंद्र जैन ने जताई थर्ड वेव की आशंका

दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह कोरोना संक्रमण का तीसरा वेव हो सकता है. सरकार की तरफ से कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं.

Satyendra Jain expressed fear of Corona's third wave
सत्येंद्र जैन ने जताई थर्ड वेव का आशंका
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 1:21 PM IST

नई दिल्ली: बीती शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घण्टे में कोरोना के 5673 नए मामले सामने आए थे. यह किसी भी एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. कोरोना के इस नए रिकॉर्ड को लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि मेरे ख्याल से अभी एक हफ्ते इंतजार करना चाहिए, उसके बाद हम ट्रेंड बता सकेंगे.

सत्येंद्र जैन ने जताई थर्ड वेव का आशंका
बदली है टेस्टिंग रणनीति
सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि यह कोरोना का तीसरा वेव हो सकता है. आपको बता दें कि दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़ा है. इसके कारणों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने टेस्टिंग रणनीति बदली है, इसलिए कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि सर्दियों और त्यौहारी सीजन को देखते हुए हमने रणनीति में बदलाव किया है.
पूरे परिवार का कर रहे टेस्ट
सत्येंद्र जैन का कहना था कि अब जो भी कोई कोरोना पॉजिटिव आ रहा है, उसके पूरे परिवार और करीबियों का दो-दो बार टेस्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि एक भी केस ना बचे. पहले हम परिवार के बाकी सदस्यों में लक्षण का इंतजार करते थे, लेकिन अब सबके टेस्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वजह से हो सकता है, नए मामले ज्यादा लग रहे हों, लेकिन इसे खत्म करने और कंटेन करने के लिए यह रणनीति जरूरी है.
अभी हैं पर्याप्त कोरोना बेड्स
स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई कि इस नई रणनीति के अच्छे नतीजे भी जल्द दिखेंगे. बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की तैयारियों को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी पूरी दिल्ली में 15,765 कोरोना बेड्स हैं, जिनमें से 5665 पर मरीज हैं और 10,100 बेड्स खाली हैं. उन्होंने कहा, जितने नए केस आते हैं, उनमें से 10 फीसदी को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है. इसलिए अभी पर्याप्त बेड्स उपलब्ध हैं.



मौत के मामलों में बढ़ोतरी

गौरतलब है कि दिल्ली में इन दिनों कोरोना के मौत के मामलों में भी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अक्टूबर महीने में ही अब तक करीब हज़ार लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, बीते दिन ही 40 लोगों की मौत हुई थी. इसे लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन का कहना था कि मौत के मामलों को एक दिन के हिसाब से नहीं देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मौत की दर अभी 1.73 फीसदी है, जो कभी 3 फीसदी से ज्यादा हुआ करती थी.

नई दिल्ली: बीती शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घण्टे में कोरोना के 5673 नए मामले सामने आए थे. यह किसी भी एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. कोरोना के इस नए रिकॉर्ड को लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि मेरे ख्याल से अभी एक हफ्ते इंतजार करना चाहिए, उसके बाद हम ट्रेंड बता सकेंगे.

सत्येंद्र जैन ने जताई थर्ड वेव का आशंका
बदली है टेस्टिंग रणनीति
सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि यह कोरोना का तीसरा वेव हो सकता है. आपको बता दें कि दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़ा है. इसके कारणों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने टेस्टिंग रणनीति बदली है, इसलिए कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि सर्दियों और त्यौहारी सीजन को देखते हुए हमने रणनीति में बदलाव किया है.
पूरे परिवार का कर रहे टेस्ट
सत्येंद्र जैन का कहना था कि अब जो भी कोई कोरोना पॉजिटिव आ रहा है, उसके पूरे परिवार और करीबियों का दो-दो बार टेस्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि एक भी केस ना बचे. पहले हम परिवार के बाकी सदस्यों में लक्षण का इंतजार करते थे, लेकिन अब सबके टेस्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वजह से हो सकता है, नए मामले ज्यादा लग रहे हों, लेकिन इसे खत्म करने और कंटेन करने के लिए यह रणनीति जरूरी है.
अभी हैं पर्याप्त कोरोना बेड्स
स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई कि इस नई रणनीति के अच्छे नतीजे भी जल्द दिखेंगे. बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की तैयारियों को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी पूरी दिल्ली में 15,765 कोरोना बेड्स हैं, जिनमें से 5665 पर मरीज हैं और 10,100 बेड्स खाली हैं. उन्होंने कहा, जितने नए केस आते हैं, उनमें से 10 फीसदी को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है. इसलिए अभी पर्याप्त बेड्स उपलब्ध हैं.



मौत के मामलों में बढ़ोतरी

गौरतलब है कि दिल्ली में इन दिनों कोरोना के मौत के मामलों में भी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अक्टूबर महीने में ही अब तक करीब हज़ार लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, बीते दिन ही 40 लोगों की मौत हुई थी. इसे लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन का कहना था कि मौत के मामलों को एक दिन के हिसाब से नहीं देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मौत की दर अभी 1.73 फीसदी है, जो कभी 3 फीसदी से ज्यादा हुआ करती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.