नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं. कोरोना मामलों के नोडल मंत्री बनाए गए मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि हर दिन सामने आने वाले आंकड़े 28-30 हजार तक जाएंगे. बढ़ते संक्रमण के बीच आम लोगों में कहीं न कहीं दहशत बढ़ रही है और ज्यादा से ज्यादा लोग टेस्ट कराने जा रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसी शिकायत आ रही है कि टेस्ट नहीं हो पा रहे है.
'रिपोर्ट में देरी पर की सख्ती'
कई प्राइवेट लैब लोगों का सैम्पल लेने से मना कर रहे हैं. इसे लेकर सवाल करने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के सभी, सरकारी और प्राइवेट दोनों ही लैब्स में सैम्पल भेजे जा रहे हैं. पहले टेस्ट की रिपोर्ट में देरी हो रही थी, हमने उस पर सख्ती की. सत्येंद्र जैन ने कहा कि लैब्स को आदेश दिया गया है कि जितनी कैपेसिटी है, उतना ही टेस्ट करें.
'सभी कराना चाहते हैं टेस्ट'
सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि दिल्ली में किसी भी दूसरे राज्य की तुलना में 5 गुना ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. बीते 24 घण्टे के टेस्ट का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में एक दिन में 90,696 टेस्ट हुए हैं और करीब 25 हजार केस आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतने ज्यादा केसेज आ गए हैं, तो लोगों को डर लग रहा है और सभी लोग टेस्ट कराना चाहते हैं.
'24 घंटे में आ रही रिपोर्ट'
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि टेस्ट कराने से भी ज्यादा इंपॉर्टेंट है कि उसकी रिपोर्ट आए. अगर 6 दिन बाद रिपोर्ट आती है, तो उसका कोई मतलब नहीं रहता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की पूरी कैपिसिटी के हिसाब से हम टेस्टिंग कर रहे हैं. कुछ दिन पहले तक रिपोर्ट आने में 2-3 दिन लग रहे थे, लेकिन अब 24 घंटे में रिपोर्ट आ रही है.