नई दिल्ली: इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता ऋचा सिंह को मिली धमकी मामले पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार और भाजपा पर ट्वीट कर हमला बोला है.
संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि योगी राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं, छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह को पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है, अगर एक पूर्व अध्यक्ष के साथ इस तरह का व्यवहार है तो आम लड़कियों का क्या होता होगा? दादागिरी इसलिए क्योंकि आरोपियों का संबंध भाजपा से है.
बता दें कि धमकी देने वाले दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान दोनों छात्रों ने बताया कि उन्होंने किसी और नंबर पर कॉल किया था लेकिन कॉल ऋचा सिंह को लग गई.