नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन के मूड में नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए हम कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए तैयार थे, लेकिन कांग्रेस अपने गठबंधन के लिए मूड में नहीं है.
'कांग्रेस का रवैया दुखद'
उन्होंने आगे कहा कि यह दुख की बात है कि इतने प्रयासों के बाद भी, कांग्रेस किसी भी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं है. दरअसल पिछले दो महीनों से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातें चल रही हैं. अंदेशा जताया रहा था कि आज दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन तय है. लेकिन आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ दिल्ली के अलावा हरियाणा, चंडीगढ़ में भी गठबंधन करना चाहती है.
इस बीच संजय सिंह ने भी एक ट्वीट को रि-ट्वीट किया, जिसमें संजय सिंह बोल रहे हैं कि कांग्रेस मोदी को नहीं हराना चाहती. इसलिए गठबंदन नहीं हो रहा है. आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी.