नई दिल्ली: हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्याकांड के बाद जहां पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है. वहीं राज्यसभा में भी आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सरकार ज्यादा से ज्यादा फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए ताकि न्याय में देरी न हो.
संजय सिंह ने कहा कि हैदराबाद गैंगरेप के बाद ऐसी ही एक घटना रांची में हुई. वहीं दिल्ली में दो दिन पहले एक 9 साल की बच्ची के साथ भी बलात्कार की घटना घटी. इन घटनाओं ने निर्भया कांड की याद दिला दी. तब इस अपराध के खिलाफ सरकार ने सख्त कानून बनाया था पर वो कानून अमल में कहां हैं.
'न्याय में देरी न हो'
संजय सिंह ने कहा कि कानून का अमल नहीं होने पर आज भी निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा नहीं हुई. साथ ही संजय सिंह ने मुजफ्फरपुर, देवरिया कांड सबकी याद दिलाते हुए कहा कि 8 से 10 साल की बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले सामने आते हैं. मैं हाथ जोड़कर सरकार से निवेदन करुंगा कि एक निश्चित समय-सीमा में सजा दिलाने का प्रावधान कीजिए. फास्ट ट्रैक कोर्ट को ज्यादा से ज्यादा गठन किजिए. इस मामले में न्याय में देरी न हो.