नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से जब बीजेपी नेताओं के बयानों को लेकर सवाल किया गया, तो उनका कहना था कि अगर देश में चुनाव आयोग जैसी कोई संस्था है, तो उसको इस पर संज्ञान लेना चाहिए.
संज्ञान ले चुनाव आयोग
संजय सिंह ने कहा कि अगर चुनाव में कोई फर्जीवाड़ा कर रहा है. भड़काऊ भाषण दे रहा है, तो उसका संज्ञान चुनाव आयोग को जरूर लेना चाहिए. संजय सिंह ने यहां तक कहा कि चुनाव आयोग इसी काम के लिए है. उसके अधिकारियों को इसके लिए तनख्वाह मिलती है. उन्हें जगह-जगह वीडियो बनाना होता है. जगह-जगह निगरानी करनी होती है. इसलिए अगर ऐसी चीजें सामने आ रही हैं, तो उसका संज्ञान चुनाव आयोग को लेना चाहिए.
![aap MP sanjay singh demands EC cognizance on bjp leaders controversial statements](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-sanjay-singh-demanded-eci-cognizance-on-bjp-leaders-vis-7205761_28012020201250_2801f_03006_165.jpg)
अनुराग ठाकुर के खिलाफ शिकायत
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के एक बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि अनुराग ठाकुर ने ना सिर्फ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है, बल्कि समाज को बांटने वाला भी बयान दिया है, जो कानूनी रूप से कभी गलत है और चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन भी है. इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.