नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां जोरों शोरों से तैयारियों में जुट गई है. नेताओं के द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव के द्वारा की गई एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए 'आप' नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है.
बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने टवीट करते हुए लिखा था कि संविधान और देश पर अभूतपूर्व संकट है. अगर अबकी बार विपक्ष से कोई रणनीतिक चुक हुई तो फिर देश में आम चुनाव होंगे या नहीं, कोई नहीं जानता? अगर अपनी चंद सीटें बढ़ाने और सहयोगियों की घटाने के लिए अहंकार नहीं छोड़ा तो संविधान में आस्था रखने वाले न्यायप्रिय देशवासी माफ़ नहीं करेंगे.
सभी विपक्षी दलों को मिलकर पहले देश बचाना होगा पार्टी तो बाद में भी बच जाएगी,सबसे ज्यादा ये बात कांग्रेस को समझने की जरूरत है क्योकि अमित शाह के बाद साक्षी महाराज ने भी कह दिया है 2019 के बाद देश में आम चुनाव नही होंगे। https://t.co/Bp35hYRZPg
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सभी विपक्षी दलों को मिलकर पहले देश बचाना होगा पार्टी तो बाद में भी बच जाएगी,सबसे ज्यादा ये बात कांग्रेस को समझने की जरूरत है क्योकि अमित शाह के बाद साक्षी महाराज ने भी कह दिया है 2019 के बाद देश में आम चुनाव नही होंगे। https://t.co/Bp35hYRZPg
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 16, 2019सभी विपक्षी दलों को मिलकर पहले देश बचाना होगा पार्टी तो बाद में भी बच जाएगी,सबसे ज्यादा ये बात कांग्रेस को समझने की जरूरत है क्योकि अमित शाह के बाद साक्षी महाराज ने भी कह दिया है 2019 के बाद देश में आम चुनाव नही होंगे। https://t.co/Bp35hYRZPg
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 16, 2019
इसी टवीट को रीट्वीट करते हुए संजय सिंह ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज के बयान को आधार बनाते हुए भाजपा पर हमला बोला है. संजय सिंह ने लिखा है कि सभी विपक्षी दलों को मिलकर पहले देश बचाना होगा पार्टी तो बाद में भी बच जाएगी, सबसे ज्यादा ये बात कांग्रेस को समझने की जरूरत है क्योंकि अमित शाह के बाद साक्षी महाराज ने भी कह दिया है 2019 के बाद देश में आम चुनाव नहीं होंगे.