नई दिल्ली: शराब घोटाले में गिरफ्तार आप आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे. हाई कोर्ट में याचिका दायर कर संजय सिंह ने ईडी द्वारा गिरफ्तारी को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है. संजय सिंह की याचिका को स्वीकार करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने आज ही सुनवाई की बात कही है. संजय सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट से मामले में जल्द सुनवाई की मांग की थी. बता दें कि दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में चार अक्टूबर की देर शाम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज दोपहर में एक बार फिर तीन दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा.
विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल के कोर्ट में संजय सिंह को पेश कर ईडी उनकी दोबारा पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग कर सकती है. बता दें कि पांच दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद ईडी ने संजय सिंह को 10 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया था. तब ईडी की मांग पर कोर्ट ने संजय सिंह की तीन दिन की रिमांड बढ़ा दी थी. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा था कि, "मोदी जी मेरे साथ बच्चों का खेल खेल रहे हैं. मैं उनकी यातना का पैमाना चेक करना चाहता हूं."
विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल के कोर्ट में पेश हुए संजय सिंह ने कोर्ट में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. संजय सिंह ने कहा बाहर मेरा एनकाउंटर हो जाएगा तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी. ईडी ने कोर्ट में कहा हमारी जिम्मेदारी होगी. संजय सिंह ने कहा कि ईडी ने उन्हें बाहर ले जाने का प्रयास किया. कोर्ट ने कहा बिना सूचना दिए ईडी कहीं नहीं ले जा सकती.
यह भी पढ़ें- Delhi liquor Policy: कोर्ट में पेश होने से पहले संजय सिंह ने कहा- मोदी जी मेरे साथ बच्चों का खेल खेल रहे हैं