ETV Bharat / state

नोएडा में सफाई कर्मचारी को नाले में मिला 6 महीने के बच्चे का शव, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 8:15 PM IST

नोएडा के थाना फेस एक क्षेत्र के हरौला गांव के बारात घर के पास नाले की सफाई करने के दौरान मंगलवार को एक नवजात का शव मिला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

d
d
नोएडा में नाले में मिला नवजात का शव

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र स्थित हरौला में एक सफाई कर्मचारी को नाले में भ्रूण मिला, जिसकी खबर लोगों को लगते ही क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, लोगों से पूछताछ के साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है.

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि हरौला गांव के बारात घर के पास प्राधिकरण की तरफ से नाले की सफाई की जा रही थी. नाले की सफाई के दौरान एक नवजात का शव मिला. सुपरवाइजर ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नवजात करीब छह महीने का है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ थाना फेस 1 थाने में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Robbery in Rupnagar: कारोबारी से गन प्वाइंट पर 5 लाख की लूट का सामने आया CCTV फुटेज

आशंका है कि किसी महिला ने भ्रूण को नाले में फेंका है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस का मानना है कि नवजात की मौत नाले में डूबने से हुई है. उसे जिंदा नाले में फेंक दिया गया था. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.

बता दें, एक महीने पहले दिल्ली के कालकाजी से एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. यहां एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में आकर पहले अपने दो साल के बेटे को छत से नीचे फेंका और फिर उसने खुद भी छलांग लगा दी थी.

ये भी पढ़ें: Kanjhawala death case: आरोपी आशुतोष को 50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

नोएडा में नाले में मिला नवजात का शव

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र स्थित हरौला में एक सफाई कर्मचारी को नाले में भ्रूण मिला, जिसकी खबर लोगों को लगते ही क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, लोगों से पूछताछ के साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है.

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि हरौला गांव के बारात घर के पास प्राधिकरण की तरफ से नाले की सफाई की जा रही थी. नाले की सफाई के दौरान एक नवजात का शव मिला. सुपरवाइजर ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नवजात करीब छह महीने का है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ थाना फेस 1 थाने में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Robbery in Rupnagar: कारोबारी से गन प्वाइंट पर 5 लाख की लूट का सामने आया CCTV फुटेज

आशंका है कि किसी महिला ने भ्रूण को नाले में फेंका है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस का मानना है कि नवजात की मौत नाले में डूबने से हुई है. उसे जिंदा नाले में फेंक दिया गया था. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.

बता दें, एक महीने पहले दिल्ली के कालकाजी से एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. यहां एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में आकर पहले अपने दो साल के बेटे को छत से नीचे फेंका और फिर उसने खुद भी छलांग लगा दी थी.

ये भी पढ़ें: Kanjhawala death case: आरोपी आशुतोष को 50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.