नई दिल्ली: रेलवे में अवैध तरीके से पानी बिक्री पर लगाम कसने के लिए आरपीएफ सख्त हो गई है. इसी क्रम में यहां विशेष अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है जो किसी भी तरह इसमें शामिल हैं.
बीते दिन दिल्ली के स्टेशनों से आरपीएफ के जवानों ने हजारों लीटर अवैध पानी जब्त किया है. जबकि इसे बेचने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
जाने पूरा मामला
दरअसल, रेलवे स्टेशनों पर 'रेल नीर' का ही पानी बेचना अधिकृत होता है. इसकी सप्लाई हर जगह आईआरसीटीसी करती है और जहां इसे पहुंचाना मुमकिन नहीं हो पाता वहां कुछ चुनिंदा कंपनियों का पानी बेचने की परमिशन है.
देखने में आया है कि मुनाफे के चलते अक्सर अन्य कंपनियों का पानी बेचा जाता है, जो एक जुर्म है. इस पर नकेल कसने के लिए आरपीएफ ने 2 दिन के लिए ऑपेरशन थर्स्ट अभियान चलाया. जिसमें ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
अब तक 38 लोग गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक इस अभियान में 1 ही दिन में दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर 1300 लीटर से ज्यादा पानी जब्त किया जा चुका है. पुरानी दिल्ली स्टेशन इस सूची में सबसे आगे है, जहां 568 लीटर अवैध पानी जब्त किया गया. इसी तरह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 300 लीटर, निजामुद्दीन पर 107 लीटर और गाजियाबाद पर 147 लीटर पानी जब्त किया गया है. यहां मंडल के अन्य स्टेशनों को मिलाकर अब तक कुल 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के अधिकारियों की माने तो अवैध पानी बिक्री के खिलाफ रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स समय-समय पर अभियान चलाती रहती है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इनकी बिक्री पर पहले ही पाबंदी लगा रखी है. हालांकि इसके बाद भी अगर ये बेचा जाता है तो कार्रवाई की जाती है.
8-9 जुलाई को चलाया गया ऑपरेशन थ्रस्ट
बता दें कि इससे पहले रेलवे बोर्ड के डीआईजी अरोमा सिंह ठाकुर की ओर से सभी जोनल रेलवे के प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमांडेंट को लेटर जारी कर अवैध पानी बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे. इसके लिए 8 और 9 जुलाई को विशेष अभियान चलाने के लिए तय किया गया था.