नई दिल्ली: स्वस्थ रहने के लिए जीवनशैली में बदलाव बहुत जरूरी है और शारीरिक श्रम बढ़ाने से आपका शरीर स्वस्थ रह सकता है. स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए देश की जाने-माने स्पोर्ट्सपर्सन और प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2023 का अनावरण किया. साइना इस रेस की ब्रांड एंबेसडर हैं और उनका मानना है कि भाग दौड़ वाली जीवनशैली से होने वाली बीमारियों से मुक्ति के लिए दौड़ना जरूरी है. इस अवसर पर उन्होंने 24 सितंबर को 'रन द डिस्टेंस टू मेक ए डिफरेंस' के तहत आयोजित होने वाली एक रेस का अनावरण किया और लोगों से इस रेस में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की.
हर रजिस्ट्रेशन पर 20 स्लाइस ब्रेड डोनेट
साइना नेहवाल ने बताया कि उन्हें ऐसे किसी भी पहल में सहयोग देने में अच्छा लगता है जो अच्छे कार्य के लिए हो. यह रेस भी एक अच्छे कारण के लिए है. वंचित वर्गों को इस रेस के माध्यम से बड़ी मात्रा में ब्रेड डोनेट किया जाएगा और उनकी भूख मिटाई जाएगी. इसलिए इस रेस का थीम 'लेट्स रन द डिस्टेंस टू मेक ए डिफरेंस' रखा गया है. इस रेस में भाग लेने के लिए किए जाने वाले हर रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरतमंद और गरीबों को 20 स्लाइस ब्रेड दान किया जाएगा. जितनी अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन होगा, उतनी ही अधिक मात्रा में जरूरतमंदों को ब्रेड डोनेट किया जाएगा.
हर उम्र के लोग रेस में ले सकते हैं भाग
इस अवसर पर ग्रुपो बिंबो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राज कंवर सिंह ने बताया कि विश्वस्तर पर इस रेस का यह आठवां साल है. इसके आयोजन में पिछले साल 60 लाख से अधिक स्लाइस ब्रेड दान किए गए थे. हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2023 का आयोजन 24 सितंबर 2023 को दिल्ली-एनसीआर में होने वाला है और यह तीन अलग-अलग श्रेणियां 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर वाली रेस होगी. इसमें सभी उम्र वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ