ETV Bharat / state

हिंदी, मैथिली और कोंकणी के लिए साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार 2022 घोषित

साहित्य अकादमी ने हिंदी अनुवाद के लिए गौरीशंकर रैणा द्वारा अनूदित पुस्तक कश्मीरी की प्रतिनिधि कहानियाँ को, मैथिली के लिए रत्नेश्वर मिश्र द्वारा अनूदित अंग्रेजी उपन्यास आज़ादी को एवं कोंकणी के लिए माणिकराव राम नाइक गावणेकार द्वारा अनूदित बंगाली पुस्तक श्रीरामकृष्ण अमृतवाणी के लिए वर्ष 2022 के अनुवाद पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 4:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडी हाउस स्थित साहित्य अकादमी ने हिंदी, मैथिली और कोंकणी भाषाओं में वर्ष 2022 के अनुवाद पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की है.साहित्य अकादमी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, हिंदी अनुवाद के लिए गौरीशंकर रैणा द्वारा अनूदित पुस्तक कश्मीरी की प्रतिनिधि कहानियाँ को, मैथिली के लिए रत्नेश्वर मिश्र द्वारा अनूदित अंग्रेजी उपन्यास आज़ादी को एवं कोंकणी के लिए माणिकराव राम नाइक गावणेकार द्वारा अनूदित बंगाली पुस्तक श्रीरामकृष्ण अमृतवाणी के लिए यह पुरस्कार घोषित किए गए हैं. साहित्य अकादमी की तरफ से बताया गया है कि पुस्तकों का चयन त्रि-सदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन-प्रक्रिया का पालन करते हुए किया है. नियमानुसार हिंदी और कोंकणी में निर्णायकों की सर्वसम्मति एवं मैथिली में बहुमत के आधार पर पुरस्कारों की घोषणा की गई है.

17 भाषाओं के लिए पुरस्कारों की घोषणा पहले हुई थी
जिनके नाम के पुरस्कार की घोषणा हुई है, उन्हें पुरस्कार के रूप में एक उत्कीर्ण ताम्रफलक और पचास हज़ार रुपए की राशि पुरस्कृत अनुवादक को अगले वर्ष एक विशेष समारोह मे प्रदान की जाएगी. अकादमी हर साल 24 भारतीय भाषाओं के लेखक-लेखिकाओं को अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित करती है. उसने पिछले गुरुवार, 22 दिसंबर को 17 भाषाओं के लिए पुरस्कारों की घोषणा की थी. इसके बाद अकादमी ने गत शनिवार को ओडिया भाषा में अनुवाद पुरस्कार देने का ऐलान किया था. बाकी के लिए घोषणा हुई है.

22 दिसंबर को हुई थी इनके नाम की घोषणा
असमिया भाषा के लिए अनुवाद पुरस्कार जूरी दत्ता. बर' के लिए राजा देबजित बसुमतारी, डोगरी के लिए निर्मल विनोद, अंग्रेजी के लिए एन कल्याण रमण, गुजराती के लिए विजय पंड्या, कन्नड़ के लिए पद्मराज दंडावती, कश्मीरी के लिए शबनम तिलगामी, मलयालम के लिए चात नाथ अच्युतन उन्नी, मराठी के लिए प्रमोद मुजुमदार, नेपाली के लिए पूर्ण कुमार शर्मा, पंजाबी के लिए भूपिंदर कौर, राज्यस्थानी के लिए मदन गोपाल सहित अन्य के नाम पुरस्कारों की घोषणा हुई थी.

ये भी पढ़ेंः New Year 2023: परिवार संग नया साल मनाना है, इन चर्चित जगहों की लिस्ट देख लीजिए

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडी हाउस स्थित साहित्य अकादमी ने हिंदी, मैथिली और कोंकणी भाषाओं में वर्ष 2022 के अनुवाद पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की है.साहित्य अकादमी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, हिंदी अनुवाद के लिए गौरीशंकर रैणा द्वारा अनूदित पुस्तक कश्मीरी की प्रतिनिधि कहानियाँ को, मैथिली के लिए रत्नेश्वर मिश्र द्वारा अनूदित अंग्रेजी उपन्यास आज़ादी को एवं कोंकणी के लिए माणिकराव राम नाइक गावणेकार द्वारा अनूदित बंगाली पुस्तक श्रीरामकृष्ण अमृतवाणी के लिए यह पुरस्कार घोषित किए गए हैं. साहित्य अकादमी की तरफ से बताया गया है कि पुस्तकों का चयन त्रि-सदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन-प्रक्रिया का पालन करते हुए किया है. नियमानुसार हिंदी और कोंकणी में निर्णायकों की सर्वसम्मति एवं मैथिली में बहुमत के आधार पर पुरस्कारों की घोषणा की गई है.

17 भाषाओं के लिए पुरस्कारों की घोषणा पहले हुई थी
जिनके नाम के पुरस्कार की घोषणा हुई है, उन्हें पुरस्कार के रूप में एक उत्कीर्ण ताम्रफलक और पचास हज़ार रुपए की राशि पुरस्कृत अनुवादक को अगले वर्ष एक विशेष समारोह मे प्रदान की जाएगी. अकादमी हर साल 24 भारतीय भाषाओं के लेखक-लेखिकाओं को अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित करती है. उसने पिछले गुरुवार, 22 दिसंबर को 17 भाषाओं के लिए पुरस्कारों की घोषणा की थी. इसके बाद अकादमी ने गत शनिवार को ओडिया भाषा में अनुवाद पुरस्कार देने का ऐलान किया था. बाकी के लिए घोषणा हुई है.

22 दिसंबर को हुई थी इनके नाम की घोषणा
असमिया भाषा के लिए अनुवाद पुरस्कार जूरी दत्ता. बर' के लिए राजा देबजित बसुमतारी, डोगरी के लिए निर्मल विनोद, अंग्रेजी के लिए एन कल्याण रमण, गुजराती के लिए विजय पंड्या, कन्नड़ के लिए पद्मराज दंडावती, कश्मीरी के लिए शबनम तिलगामी, मलयालम के लिए चात नाथ अच्युतन उन्नी, मराठी के लिए प्रमोद मुजुमदार, नेपाली के लिए पूर्ण कुमार शर्मा, पंजाबी के लिए भूपिंदर कौर, राज्यस्थानी के लिए मदन गोपाल सहित अन्य के नाम पुरस्कारों की घोषणा हुई थी.

ये भी पढ़ेंः New Year 2023: परिवार संग नया साल मनाना है, इन चर्चित जगहों की लिस्ट देख लीजिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.