नई दिल्ली: सागर हत्याकांड (Sagar Murder Case) ने सुशील पहलवान (Sushil Kumar) के लिए दोहरी मुश्किल खड़ी कर दी है. पुलिस हिरासत में मौजूद सुशील पर एक तरफ जहां कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ काला जठेड़ी गैंग (Kala Jatheri Gang) से उसे जान का खतरा महसूस हो रहा है.
उसे इस बात की चिंता सता रही है कि जेल जाने पर उसके ऊपर जानलेवा हमला तो नहीं होगा. हत्या की इस वारदात में कानूनी शिकंजे से ज्यादा उसे काला जठेड़ी से हुए विवाद की चिंता है.
पढ़ें- जानिए कौन है 'काला जठेड़ी गैंग' जो दिल्ली में तेजी से बढ़ा रहा वर्चस्व
काला जठेड़ी के ममेरे भाई को पीटा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुशील पहलवान (Wrestler Sushil Kumar) का विवाद सागर से चल रहा था. 4 मई की शाम को ही दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी. वह अपने पहलवान साथियों के साथ मिलकर सागर को सबक सिखाना चाहता था, लेकिन वह जब सागर को उठाने के लिए गया तो उसके साथ सोनू महाल मौजूद था.
यह सोनू फरार चल रहे बदमाश संदीप उर्फ काला जठेड़ी का ममेरा भाई है, जिसकी जानकारी सुशील को नहीं थी. वह सागर के साथ सोनू महाल को भी उठा लाया और स्टेडियम में उसे भी जमकर पीटा गया.
इस वारदात के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां से सुशील सहित उसके सभी साथी फरार हो गए थे. केवल प्रिंस मौके से पकड़ा गया था. इस वारदात के बाद जब सुशील को पता चला कि सोनू महाल कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी का रिश्तेदार है तो वह परेशान हो गया था.
पढ़ें- थाईलैंड से देश में खौफ फैला रहा 7 लाख का इनामी गैंगस्टर काला जठेड़ी
इस वारदात से काला जठेड़ी से हुआ तनाव
पुलिस सूत्रों की मानें तो सुशील के काला जठेड़ी से सीधे रिश्ते नहीं थे, लेकिन उनका परिचय था. वर्ष 2019 में काला जठेड़ी के भाई की शादी में सुशील शामिल होने पहुंचा था. वहां पर जेल से काला जठेड़ी को भी लाया गया था.
इस शादी का वीडियो भी सामने आ चुका है, लेकिन बीते 4 मई को जब सुशील ने सोनू महाल को पीटा तो उसे बाद में पता चला कि वह काला जठेड़ी का रिश्तेदार है. यह पता लगने के बाद से वह लगातार कई बदमाशों की मदद से काला जठेड़ी से माफी मांगने की कोशिश कर रहा था.
सूत्रों की मानें तो फरारी के दौरान वह काला जठेड़ी से समझौता करना चाहता था और उसने अपने किये पर माफी भी मांगी. लेकिन काला जठेड़ी ने उसे कहा कि उसने यह ठीक नहीं किया. इसलिए अभी तक यह साफ नहीं है कि उनका समझौता हुआ या नहीं.
पढ़ें- सुशील पहलवान को गैंगस्टर से खतरा, हो सकता है जानलेवा हमला
जान पर महसूस हो रहा खतरा
इस वारदात के बाद से सुशील को अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है, लेकिन जल्द ही उसे जेल जाना होगा. जेल में पहले से काला जठेड़ी गैंग के कई बदमाश मौजूद हैं.
ऐसे में सुशील को यह डर सता रहा है कि जेल में उस पर हमला हो सकता है. इतना ही नहीं भविष्य में पेशी पर आने-जाने के दौरान भी उसकी जान को खतरा हो सकता है.
काला जठेड़ी (Kala Jatheri) को खुद उसके बदमाशों ने जेल वैन पर हमला कर फरार करवाया था. इसके अलावा हाल ही में पुलिस हिरासत में मौजूद कुलदीप फ़ज़्ज़ा को भी काला जठेड़ी गैंग ने पुलिस पर हमला कर फरार करवाया था. इस वजह से सुशील खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है.
आठ आरोपियों से होगी आमने-सामने पूछताछ
हत्या के इस मामले में शनिवार को अदालत ने चार दिन की रिमांड पर सुशील को पुलिस को सौंप दिया है. हत्या के इस मामले में अभी 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इनमें से आठ आरोपी अभी पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस इन सभी आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी.
इनसे यह पूछा जाएगा कि घटना के समय में कौन किस जगह खड़ा था. इसके अलावा उनके अन्य साथी कौन-कौन थे जो वारदात के बाद से फरार हैं. ऐसे लगभग दर्जन भर आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.