नई दिल्ली: दीपावली नजदीक है, हर तरफ साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है. दिल्ली कैंट के सदर बाजार मार्केट और पार्कों को दीपावली के अवसर पर फैंसी लाइटों से रोशन करने के लिए जो शुरुआत की गई थी, वो अब पूरी हो गई है.
दिवाली पर 80 फैंसी लाइट से रोशन सदर बाजार मीनाक्षी लेखी ने किया उद्घाटननई दिल्ली सांसद मीनाक्षी लेखी ने कल रात इसका उद्घाटन किया. वह यहां पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्थानीय पार्षद और चेयरमैन से भी मिलीं. सांसद ने कहा कि कोरोना के इस दौर में भगवान सभी की जिंदगी में रोशनी लाएं और सबकी जिंदगी में खुशियां भर दें.
35 से 40 लाख की लागत से लगाई गई 80 लाइटें
पार्षद प्रियंका चौधरी ने बताया कि लगभग 35 से 40 लाख की लागत से यहां 80 फैंसी लाइट लगाई गई हैं. जिससे कि मार्केट और पार्क रोशनी के साथ-साथ सुंदरता भी नजर आएंगे.
अमृतसर के गोल्डन टेंपल में देखी थी इस तरह की लाइट
उन्होंने यह बताया कि जब अमृतसर के गोल्डन टेंपल गईं थीं, तो वहां उन्होंने इस तरह की फैंसी लाइट लगी देखी और फिर उन्होंने इस बारे में सांसद मीनाक्षी लेखी से बात की. जिसके बाद यहां पर इस तरह की लाइट लगाने की पहल की गई.