नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके के सत्य विहार में RWA ने मिलकर प्रभात फेरी निकाली. इस प्रभात फेरी के लिए कई इलाके की RWA ने मिलकर फैसला लिया. काम नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए लोगों को जागरूक करते हुए प्रभात फेरी निकाली गई. इसके साथ लोगों ने आने वाले निगम चुनाव में काम के मुद्दे पर ही वोट देने का फैसला लिया.
दिल्ली में जल्दी एमसीडी चुनाव होने हैं जिसके चलते बुराड़ी इलाके के सत्य विहार में कई RWA ने मिलकर प्रभात फेरी निकाली. जिसके तहत उन्होंने फैसला लिया कि जो भी काम करेगा उसी को ही वोट दिया जाएगा. दरअसल सत्य विहार सहित पूरे बुराड़ी में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नालियां ओवरफ्लो हो गई हैं, जिस कारण सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. जिससे लोगों को बीमारियों का डर बना हुआ है.
पढ़ें- सर्दियों में बढ़ती हैं आतंकी घटनाएं, ISI कर रही स्लीपर सेल का इस्तेमाल
आज बुराड़ी इलाके के सत्य विहार में कई RWA ने मिलकर प्रभात फेरी निकाली. जिसमें उन्होंने फैसला लिया कि निगम चुनाव में काम के मुद्दे पर ही वोट देंगे काम नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए तख्ती बैनर हाथ में लेकर लोगों को जागरूक किया गया. अब देखना यह होगा कि कई आरडब्ल्यूए द्वारा शुरू की गई मुहिम कितनी रंग लाती है.